रिटायरमेंट के बाद अग्निवीरों को यूपी पुलिस में मिलेगा 20 प्रतिशत आरक्षण: सीएम योगी आदित्यनाथ


लखनऊ, 26 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारगिल विजय दिवस के मौके पर अग्निवीरों को यूपी पुलिस में आरक्षण देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार रिटायर होने वाले अग्निवीरों को 20 प्रतिशत आरक्षण देगी।

सीएम योगी ने सुझाव दिया कि हर जिले में सैनिकों के बलिदान को सम्मान देने के लिए युद्ध स्मारक बनाए जाएं, ताकि नई पीढ़ी को प्रेरणा मिले। इसके साथ ही, सैनिकों के सम्मान में सामूहिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। उन्होंने आगे कहा, “हमारी सरकार सैनिकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता का भाव रखती है। इसलिए, हमने फैसला किया है कि अग्निवीर के रूप में देश की सेवा करने वाले जवानों को रिटायरमेंट के बाद यूपी पुलिस में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा।”

योगी ने देश सेवा में सर्वस्व अर्पित करने वाली सेना को नमन करते हुए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारतीय सेना ने अपनी ताकत और बहादुरी का परिचय दिया। हमारे वीर जवानों ने मात्र 22 मिनट में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर उसे सबक सिखाया।”

मुख्यमंत्री ने 1965 और 1971 के युद्धों में सैनिकों के बलिदान को भी याद किया। उन्होंने कहा, “उन वीर सैनिकों की स्मृतियां आज भी हमें प्रेरित करती हैं। हमें अपने आसपास के उन जवानों को याद करना चाहिए, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान दी।”

सभा को संबोधित करते हुए, सीएम योगी ने कहा, “कारगिल विजय दिवस के अवसर पर, सभी परिवार, पूर्व सैनिक और सभी क्षेत्रों के नागरिक एक साथ आए हैं क्योंकि पूरा देश भारत माता की रक्षा करने वाले हमारे साहसी सैनिकों की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।”

कारगिल युद्ध की परिस्थितियों को याद करते हुए सीएम योगी ने कहा, “हम सभी जानते हैं कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान द्वारा थोपा गया था। मई 1999 में, कारगिल के पास स्थानीय चरवाहों ने पहाड़ों पर घुसपैठ देखी और भारतीय सेना को सूचित किया। सेना ने तत्कालीन सरकार को सूचित किया और जब चेतावनी के बाद भी वे (पाकिस्तान) नहीं रुके, तो तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा उनके खिलाफ ऑपरेशन विजय शुरू किया गया। इस दिन, वाजपेयी जी ने कारगिल युद्ध की सफलता की घोषणा की और दुनिया को चौंका दिया।”

–आईएएनएस

वीकेयू/केआर


Show More
Back to top button