'द डार्क साइड ऑफ द मून' के दीवाने प्रीतम, 'पिंक फ्लॉइड' को बताया अपने दिल के करीब


मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)। संगीतकार प्रीतम, जिन्होंने फिल्म ‘मेट्रो… इन दिनों’ के लिए संगीत तैयार किया, ने कहा है कि जब वे छोटे थे, तब वे इंग्लिश रॉक बैंड पिंक फ्लॉइड के गाने सुनते थे और उनका संगीत उनकी जिंदगी का बड़ा हिस्सा था।

आईएएनएस से खास बातचीत में प्रीतम ने कहा कि उन्हें पिंक फ्लॉइड का एल्बम ‘द डार्क साइड ऑफ द मून’ काफी पसंद है।

प्रीतम ने कहा, ”मैं पिंक फ्लॉइड का बहुत बड़ा फैन था। मुझे बचपन से पिंक फ्लॉइड और क्वीन के संगीत इतने पसंद थे कि मेरा बचपन उन्हीं के गानों से गुजरा। मुझे पिंक फ्लॉइड के गिटार की आवाज काफी अच्छी लगती है, वह धीरे-धीरे जादू करती है। उनके संगीत शैली को यू2 और कोल्डप्ले जैसे बैंड आगे बढ़ा रहे हैं। सभी एक ही तरह की धुनें हैं।”

प्रीतम ने आगे कहा, ”ऑल्ट रॉक और साइकेडेलिक जैसे रॉक संगीत मेरे सबसे पसंदीदा हैं। जब भी मैं संगीत बनाता हूं, तो थोड़ा सा साइकेडेलिक रॉक अपने आप मेरे संगीत में आ जाता है। मुझे ऐसा संगीत बहुत पसंद है। पिंक फ्लॉइड मेरे लिए एक दोस्त की तरह हो गया है। खासकर उनका एल्बम ‘डार्क साइड ऑफ द मून’ मेरा सबसे करीबी दोस्त बन गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि एक संगीतकार के तौर पर वह कभी-कभी अलग-अलग कलाकारों को पसंद करते हैं, लेकिन पिंक फ्लॉइड उनका सबसे पसंदीदा बैंड है जो हमेशा उनके दिल के करीब रहेगा।

प्रीतम ने कहा, ‘मैं बीबी किंग के दौर से गुजरा हूं, अली फार्का टूरे के दौर से भी गुजरा हूं। अली फार्का टूरे एक अफ्रीकी ब्लूज गिटार वादक हैं। मुझे फिल्म इंस्टीट्यूट में उनका संगीत सुनकर काफी सुकून मिलता था। इसलिए हम संगीतकार अलग-अलग वक्त में अलग-अलग कलाकारों के फैन होते हैं। ‘द बीटल्स’ मुझे स्कूल के समय पसंद थे। कॉलेज में मुझे क्वीन बहुत पसंद आई। ‘नाइट ऑफ द ओपेरा’ एल्बम के तो मैंने 4-5 कैसेट खरीदे थे और उसे कई बार सुना है।’

–आईएएनएस

पीके/जीकेटी


Show More
Back to top button