उत्तराखंड : हाई प्रोफाइल ड्रग बनाने में इस्तेमाल केमिकल और पाउडर के साथ आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, 15 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तराखंड पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। हाई प्रोफाइल ड्रग बनाने का रॉ-मटेरियल की बरामदगी हुई है। पुलिस ने संबंधित मामले के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
उत्तराखंड डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस व एसटीएफ की नशा तस्कर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को लेकर मीडिया में जानकारी साझा की।
उन्होंने बताया कि उत्तराखंड एसटीएफ व पुलिस के माध्यम से हाई प्रोफाइल ड्रग बनाने का रॉ-मैटेरियल नानकमत्ता थाना क्षेत्र से बरामद किया गया है, जिसमें 126 लीटर केमिकल व 28 किलो पाउडर है। साथ ही 7.41 ग्राम एमडीएम मामले में हाई प्रोफाइल ड्रग समेत मुख्य आरोपित कुणाल कोहली को गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी ने ड्रग फ्री उत्तराखंड के लक्ष्य को देखते हुए सभी जिला प्रभारियों के साथ ही एसटीएफ को भी ड्रग तस्करों पर कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में एक बड़ी सफलता एसटीएफ उत्तराखंड के साथ ही पुलिस को हाथ लगी है, जिसमें फरार चल रहे कुणाल कुमार कोहली को ड्रग्स के रॉ-मटेरियल समेत करीब सात ग्राम एमडीएम हाई प्रोफाइल ड्रग के साथ गिरफ्तार किया गया है।
डीजीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त बरामद केमिकल एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रतिबंधित श्रेणी में आता है।
इससे पहले शनिवार को चंपावत व पिथौरागढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान चंपावत क्षेत्र में शारदा नदी के किनारे एक महिला को संदिग्ध अवस्था में भागते हुए देखकर पकड़ा गया।
महिला से करीब 10.5 करोड़ रुपए की कीमत वाली साढ़े पांच किलो हाई प्रोफाइल ड्रग एमडीएम बरामद हुई। इसके बाद से पुलिस इस मामले में फरार दो अन्य आरोपियों, रोहित और कुणाल, की गिरफ्तारी में लगी हुई थी। काफी मशक्कत के बाद अब मुख्य आरोपित कुणाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम