चांदी एक बार फिर ऑल-टाइम हाई पर, सोने की कीमत में 700 रुपए से ज्यादा का उछाल


नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। सोना-चांदी की कीमतों में सोमवार को बढ़त दर्ज की गई। 24 कैरेट के सोने की कीमतों में 700 रुपए से ज्यादा का इजाफा हुआ। वहीं, चांदी की कीमत एक बार फिर ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है।

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत 792 रुपए बढ़कर 98,303 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते शुक्रवार को 97,511 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी।

22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 90,045 रुपए हो गई है, जो कि पहले 89,320 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 73,727 रुपए हो गया है, जो कि पहले 73,133 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

आईबीजेए की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है।

सोने के साथ चांदी की कीमत में भी इजाफा देखने को मिला है और यह ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गई है। चांदी की कीमत 1,13,867 रुपए प्रति किलो हो गई है, जो कि पहले 1,10,290 रुपए प्रति किलो थी। चांदी की कीमत में 3,577 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इससे पहले चांदी की कीमत ने शुक्रवार को ऑल-टाइम हाई छुआ था। इससे पहले 18 जून को चांदी का पिछला ऑल-टाइम हाई 1,09,550 रुपए प्रति किलो था।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत में गिरावट और चांदी की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। सोना 0.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,359.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.59 प्रतिशत की तेजी के साथ 39.185 डॉलर प्रति औंस पर थी।

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा, “ग्लोबल टैरिफ तनाव के कारण सोने की कीमतों में 550 की बढ़त के साथ 98,350 रुपए पर सकारात्मक रुख देखा गया, जिससे बाजार में सकारात्मक रुख बना रहा। अमेरिका द्वारा यूरो, कनाडा, मेक्सिको आदि जैसे व्यापारिक साझेदारों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने, डॉलर इंडेक्स में व्यापक कमजोरी और हाल ही में कमजोर रुपए के कारण सोना एक पसंदीदा सुरक्षित निवेश बन गया है।”

उन्होंने आगे कहा कि अनिश्चितता बनी हुई है, जिससे सोने की सुरक्षित निवेश मांग बढ़ रही है। इस सप्ताह के प्रमुख अमेरिकी सीपीआई आंकड़ों पर प्रतिभागियों की कड़ी नजर रहेगी। तकनीकी रूप से, जब तक सोना 97,500-99,500 रुपए के व्यापक दायरे में कारोबार करता है, तब तक इसमें सकारात्मक रुझान बना रहता है।

–आईएएनएस

एसकेटी/


Show More
Back to top button