बालासोर मामला : पीड़िता के पिता ने कहा, बेटी को लंबे समय से मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी


बालासोर, 14 जुलाई (आईएएनएस)। ओडिशा में बालासोर के एफएम (स्वायत्त) कॉलेज में आत्मदाह का प्रयास करने वाली छात्रा के पिता ने कॉलेज के एक संकाय सदस्य द्वारा बेटी को लंबे समय से मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

पिता ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मेरी बेटी को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया था। उसने हमें बताया था कि उसे बार-बार परेशान किया जा रहा था। उसे बंद कमरों में बुलाया जाता था, धमकाया जाता था और शिक्षकों के सामने अपमानित किया जाता था। ऐसा क्या हुआ होगा, जिसने उसे इतना बड़ा कदम उठाने पर मजबूर कर दिया? उस कॉलेज के कमरे के अंदर जरूर कुछ गंभीर हुआ था।

पिता ने यह भी दावा किया कि अन्य छात्राओं को भी उसी शिक्षक से इसी तरह के उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। उन्होंने कहा कि दो अन्य छात्राओं ने भी शिक्षक के खिलाफ शिकायत की है। अधिकारियों के पास कई शिकायतें हैं। फिर भी कोई कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई।

पिता ने कहा कि कौन सा न्याय उसे पहले जैसा बना देगा? मैं जिम्मेदार लोगों के लिए कड़ी सजा चाहता हूं, ताकि किसी और माता-पिता को वह सब न सहना पड़े, जो हम अभी झेल रहे हैं।

उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि हम न्याय की मांग करते हैं। मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री और केंद्रीय मंत्री ने दौरा किया है, हम तत्काल और कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। व्यवस्था में बदलाव होना चाहिए ताकि हमारी बेटियां शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षित रहें।

बता दें कि गंभीर रूप से झुलसी लड़की फिलहाल एम्स, भुवनेश्वर में गहन देखभाल में है। उसके इलाज की निगरानी के लिए एक विशेष चिकित्सा दल का गठन किया गया है। राज्य सरकार ने आरोपी प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है और घटना की उच्च-स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है।

–आईएएनएस

एएसएच/एबीएम


Show More
Back to top button