रविंद्र जडेजा ने इंदौर टेस्ट मैच में टीम इंडिया की बढ़ायी उम्मीद

IND vs AUS 3rd Test: टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में कमाल का प्रदर्शन किया लेकिन तीसरे टेस्ट में सब कुछ फ्लॉप साबित हुआ. इंदौर में इस टेस्ट मैच में पहले ही दिन भारतीय टीम 109 के कुल स्कोर पर ऑलआउट हो गई. हालांकि दिन का खेल समाप्त होने तक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने मेहमान टीम के 4 विकेट झटक लिए. फिर भी ऑस्ट्रेलिया ने 47 रन की बढ़त हासिल कर ली.

पहली पारी में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने 52 गेंदों पर 22 रन बनाए. खराब फॉर्म से जूझ रहे लोकेश राहुल की जगह टीम में शुभमन गिल को शामिल किया गया, जिन्होंने 21 रन का योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इसके जवाब में ख्वाजा (60) और मार्नस लाबुशेन (31) के बीच दूसरे विकेट की 96 रन की साझेदारी से मैच में अपनी स्थिति मजबूत रखी. यह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सीरीज की सबसे बड़ी साझेदारी है. दिन का खेल खत्म होने पर पीटर हैंड्सकॉम्ब 7 जबकि कैमरन ग्रीन 6 रन बनाकर खेल रहे थे.

Show More
Back to top button