कर्नाटक बैंक ने राघवेंद्र श्रीनिवास को अंतरिम एमडी और सीईओ किया नियुक्त

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)। कर्नाटक बैंक ने सोमवार को घोषणा की कि बैंक के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) राघवेंद्र श्रीनिवास भट 16 जुलाई से तीन महीने की अवधि के लिए अंतरिम प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पदभार संभालेंगे।
यह निर्णय बैंक के निदेशक मंडल द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से अप्रूवल मिलने के बाद लिया गया।
स्टॉक एक्सचेंज में दर्ज जानकारी के अनुसार, भट की नियुक्ति तब तक प्रभावी रहेगी जब तक कि एक नियमित एमडी और सीईओ की नियुक्ति नहीं हो जाती या तीन महीने की अवधि के अंत तक, जो भी पहले हो।
यह कदम पूर्व एमडी और सीईओ, श्रीकृष्णन हरिहर सरमा द्वारा 29 जून को व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उठाया गया है। उनके इस्तीफे के कारण बैंक के शेयर मूल्य में तेज गिरावट आई थी।
भट का कर्नाटक बैंक में 38 वर्षों से अधिक का लंबा और प्रतिष्ठित करियर रहा है। वे लगातार आगे बढ़ते गए और अंततः वरिष्ठ नेतृत्वकारी भूमिकाओं में कार्य किया, जिनमें मुख्य महाप्रबंधक (सीजीएम) और अब सीओओ का पद शामिल है। यह पद उन्होंने औपचारिक रूप से इस वर्ष 2 जुलाई से ग्रहण किया।
अपने कार्यकाल के दौरान, भट ने बैंकिंग और फाइनेंस के सभी प्रमुख क्षेत्रों में काम किया है, जिनमें ह्युमन रिसोर्स, आईटी और डिजिटल बैंकिंग, ट्रेजरी और फॉरेक्स ऑपरेशन, इंश्योरेंस और रूरल बैंकिंग शामिल हैं।
बैंक ने इस बात पर प्रकाश डाला कि एक दशक से भी अधिक समय से उच्चतम स्तर पर रणनीतिक निर्णय लेने में उनका नेतृत्व महत्वपूर्ण रहा है।
स्टॉक एक्सचेंजों को दी गई एक नियामक फाइलिंग में बैंक ने पुष्टि की कि भट को 16 जुलाई से प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक के रूप में भी नियुक्त किया जाएगा।
सोमवार को कारोबार के अंत में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लेंडर के शेयर 2.61 रुपए या 1.37 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 193 रुपए पर बंद हुए। पिछले छह महीनों में, शेयरों में 1.88 रुपए या 0.98 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। ईयर टू डेट आधार पर शेयरों में 19.07 रुपए या 8.94 प्रतिशत की गिरावट आई।
–आईएएनएस
एसकेटी/