उत्तराखंड में सेब उत्पादक किसानों को मिली सौगात, बेहतर पैकेजिंग के लिए यूनिवर्सल कार्टन का वितरण शुरू

देहरादून, 13 जुलाई (आईएएनएस)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर राज्य सरकार ने सेब उत्पादक किसानों को बेहतर पैकेजिंग सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है।
उत्तरकाशी और देहरादून जिलों के किसानों को यूनिवर्सल कार्टन/कोरोगेटेड फाइबर बोर्ड बॉक्स (सीएफबी) मय एप्पल ट्रे के वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इसका उद्देश्य राज्य के सेब उत्पाद को ‘उत्तराखंड ब्रांड’ के तहत राष्ट्रीय बाजारों में एक विशिष्ट पहचान दिलाना और किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य उपलब्ध कराना है।
उत्तरकाशी के किसानों द्वारा 3.85 लाख यूनिवर्सल कार्टन तथा देहरादून के किसानों द्वारा 0.75 लाख यूनिवर्सल कार्टन की मांग की गई है, जिन्हें सूचीबद्ध फर्मों और कंपनियों के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। उद्यान सचल दल केंद्रों के माध्यम से इन कार्टनों का वितरण तेज गति से किया जा रहा है।
इस योजना को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा उत्तर फसल प्रबंधन योजना (राज्य सेक्टर) के तहत लागू किया गया है। इसके अंतर्गत किसानों को यूनिवर्सल कार्टन 50 प्रतिशत राज्य सहायता पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससे न केवल सेब की गुणवत्ता यथावत बनी रहेगी, बल्कि पैकेजिंग आकर्षक होने से बाजार में उसका मूल्य भी बढ़ेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस पहल पर कहा, “उत्तराखंड में जैविक कृषि और बागवानी की अपार संभावनाएं हैं। सरकार सेब उत्पादन को निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। हम चाहते हैं कि हमारे किसानों को उनके उत्पाद का उचित मूल्य मिले और उत्तराखंड का सेब देशभर में अपनी खास पहचान बनाए।”
राज्य सरकार द्वारा इस कदम को सेब उत्पादक किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय माना जा रहा है, जो न केवल उनकी आमदनी बढ़ाएगा बल्कि उत्तराखंड के सेब को एक सशक्त ब्रांड पहचान भी दिलाएगा।
–आईएएनएस
डीएससी/एससीएच