प्यार को ज्यादा गंभीरता से लें, तो यह ‘मुश्किल’ हो जाता है: शब्बीर अहलूवालिया


मुंबई, 11 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता शब्बीर अहलूवालिया के रोमांटिक-कॉमेडी टीवी शो ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ की कहानी को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। अभिनेता ने बताया कि प्यार तभी मुश्किल लगता है, जब आप इसे बहुत गंभीरता से लेने लगते हैं या उससे बहुत ज्यादा उम्मीदें रखने लगते हैं।

शब्बीर ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से प्यार के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर इसे बहुत गंभीरता से लिया जाए, तो यह मुश्किल हो सकता है। सीरियल ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ के संदर्भ में शब्बीर ने कहा, “प्यार तभी मुश्किल लगता है, जब आप इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं या उससे बहुत ज्यादा उम्मीदें रखते हैं। प्यार तो अपने आप खिलता है। अगर आप इसे स्वाभाविक रूप से होने दें, तो यह बहुत खूबसूरत है।”

शब्बीर ने शो में अपने किरदार युग और उसकी ऑन-स्क्रीन प्रेमिका कैरी के प्यार पर बात की। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, “कैरी के लिए प्यार ज्यादा मुश्किल नहीं है, लेकिन युग को प्यार करना? ओह, अगर मैं कैरी होता, तो शायद ऐसा नहीं करता!”

शब्बीर ने साल 1999 में ‘हिप हिप हुर्रे’ से अभिनय की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या हादसा क्या हकीकत’, ‘कहीं तो मिलेंगे’, ‘काव्यांजलि’, ‘कसम से’, ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘लागी तुझसे लगन’ और ‘कयामत’ जैसे सीरियलों में उनके किरदारों ने दर्शकों का दिल जीता। उनके किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं।

जब शब्बीर से पूछा गया कि क्या सोनी सब के ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ में उनका किरदार ‘युग’ भी पुराने अन्य किरदारों की तरह जादू चला पाएगा, इस पर शब्बीर ने कहा, “मुझे उम्मीद है। युग एक ऐसा किरदार है जो आम नहीं है। वह जिंदगी के प्रति नकारात्मक और ज्यादा खुला हुआ नहीं है। पहली नजर में वह आकर्षक नहीं लगता, लेकिन यही उसकी खूबी है। अगर मैं दर्शकों को युग से प्यार करने के लिए मना सकूं, तो यह मेरे लिए बड़ी बात होगी। यह मेरा अब तक का सबसे प्यारा और गहरा किरदार है।”

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button