शी चिनफिंग और बोलीविया के राष्ट्रपति ने बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया


बीजिंग, 9 जुलाई (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और बोलीविया के राष्ट्रपति लुइस आर्से ने दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 40वीं वर्षगांठ पर बधाई संदेशों का आदान-प्रदान किया।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और बोलीविया अच्छे मित्र और अच्छे भाई हैं। राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से पिछले 40 वर्षों में, चीन-बोलीविया संबंध अंतर्राष्ट्रीय परिवर्तनों की कसौटी पर खरे उतरे और विकास का अच्छा रुझान नजर आया। दोनों पक्ष एक-दूसरे के मूल हितों और प्रमुख चिंताओं से जुड़े मुद्दों पर एक-दूसरे का दृढ़ता से समर्थन करते हैं और “बेल्ट एंड रोड” सहयोग के उच्च-गुणवत्ता वाले सहनिर्माण में फलदायी परिणाम प्राप्त हुए हैं और लोगों के बीच मित्रता लोगों के दिलों में और भी गहरी हो गई है।

पिछले साल नवंबर में, रियो डी जेनेरियो में जी-20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान मेरी आपके साथ एक सार्थक बैठक हुई, जिसमें चीन-बोलीविया संबंधों के भविष्य के विकास की दिशा पर प्रकाश डाला गया। मैं चीन-बोलीविया संबंधों के विकास को बहुत महत्व देता हूं और राष्ट्रपति के साथ मिलकर पारंपरिक मैत्री को निरंतर जारी रखने, चीन-बोलीविया रणनीतिक साझेदारी को एक नए स्तर पर ले जाने और दोनों देशों की जनता को बेहतर लाभ पहुंचाने को तैयार हूं।

आर्से ने कहा कि पिछले 40 वर्षों में, बोलीविया और चीन ने आपसी सम्मान और मैत्रीपूर्ण सहयोग पर आधारित एक मजबूत द्विपक्षीय संबंध स्थापित किए हैं। बोलीविया बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, ऊर्जा, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में चीन के समर्थन और सहायता की अत्यधिक सराहना करता है और वैश्विक दक्षिण को एकजुट करने, लैटिन अमेरिका-चीन सहयोग को बढ़ावा देने और एक अधिक न्यायसंगत, समान और समावेशी अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था के निर्माण में चीन की अग्रणी भूमिका की सराहना करता है। बोलीविया दोनों देशों की जनता के बीच भाईचारे की मित्रता को और गहरा करने को तैयार है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button