हरियाणा : विनेश फोगाट के विधानसभा क्षेत्र में रास्तों का बुरा हाल, छूट रहा बच्चों का स्कूल


जुलाना, 8 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस विधायक और पहलवान विनेश फोगाट के विधानसभा क्षेत्र में रास्तों की खराब हालत बच्चों की पढ़ाई रोक रही है। जुलाना विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 की बदहाल स्थिति के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक, विधायक विनेश फोगाट के गृह क्षेत्र में स्थित इस वार्ड की गलियों में हर बारिश के बाद पानी भर जाता है, जिससे स्कूली बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जलभराव के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पाते और उन्हें मजबूरी में घर पर ही रहकर पढ़ाई करनी पड़ती है।

मंगलवार को भी गली के बच्चे स्कूल नहीं जा पाए। 10वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि बारिश के कारण न सिर्फ स्कूल पहुंचना मुश्किल हो जाता है, बल्कि उनकी यूनिफॉर्म भी खराब हो जाती है। गली में रास्ता इतना खराब होता है कि लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित स्कूल तक जाना मुश्किल हो जाता है। इस कारण मंगलवार को भी हम लोग स्कूल नहीं जा पाए हैं।

8वीं कक्षा की एक छात्रा ने कहा कि जब भी बारिश होती है, तो गलियों में चारों तरफ पानी भर जाता है। इस कारण वो स्कूल नहीं जा पाती हैं। इस गली के लगभग सभी बच्चों को घर पर ही पढ़ाई करनी पड़ती है।

इसी गली में रहने वाली महिलाओं ने इस समस्या पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, “यह स्थिति कई महीनों से बनी हुई है। गलियों का ढलान उल्टी दिशा में है, जिससे बारिश का पानी नाले में जाने की बजाय घरों और गलियों में भर जाता है। इससे बाहर आना-जाना भी मुश्किल हो जाता है। सबसे ज्यादा नुकसान बच्चों को उठाना पड़ रहा है, जो बारिश के दौरान स्कूल नहीं जा पाते।”

महिलाओं ने बताया कि कई बार नगर पालिका में शिकायतें दी गई हैं और स्थानीय चेयरमैन को भी स्थिति से अवगत कराया गया है। अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है।

हालांकि, इस पर नगर पालिका चेयरमैन संजय जांगड़ा ने कहा, “मामला संज्ञान में है और इस पर काम किया जा रहा है। वो खुद दो बार मुआयना कर चुके हैं। पानी की निकासी के लिए दो बार मशीनें भी भेजी गई हैं।”

उन्होंने कहा कि यह पीडब्ल्यूडी का मामला है, जिसको लेकर उन्हें अवगत कराया जा चुका है।

–आईएएनएस

डीसीएच/एबीएम


Show More
Back to top button