अंशुमान पुष्कर ने राजकुमार राव को बताया 'भाई', बोले- 'वो मेरे पसंदीदा अभिनेता'


मुंबई, 8 जुलाई (आईएएनएस)। अभिनेता अंशुमान पुष्कर अपकमिंग फिल्म ‘मालिक’ में अभिनेता राजकुमार राव के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। अंशुमान ने राजकुमार को अपना पसंदीदा अभिनेता बताते हुए कहा कि वह ‘भाई’ जैसे हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में अंशुमान ने बताया, “राज मेरे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं, जिनके काम को मैंने बहुत करीब से देखा है। उनके साथ काम करना मेरे लिए बेहद रोमांचक और शिक्षाप्रद रहा। सेट पर वह एक मेंटर और अच्छे दोस्त की तरह हैं, जो अपने को-एक्टर्स का काम आसान बना देते हैं।”

अंशुमान ने राजकुमार को इंडस्ट्री का ‘भरोसेमंद’ सितारा बताते हुए कहा, “वह न केवल एक शानदार अभिनेता हैं, बल्कि उनके काम करने का तरीका और समर्पण शानदार है। को-एक्टर्स के साथ उनके घुलने-मिलने का तरीका काबिले-तारीफ है।”

अंशुमान पुष्कर के लिए राजकुमार राव के साथ काम करना एक यादगार अनुभव रहा।

अंशुमान ने सेट से जुड़ा एक खास वाकया भी साझा किया, जिसने उन पर गहरा प्रभाव डाला। उन्होंने बताया, “एक सीन के दौरान मैं बहुत असमंजस में था। वह सीन थोड़ा मुश्किल था, लेकिन राज ने न केवल अपने किरदार को पूरी तन्मयता से निभाया, बल्कि बाद में मुझे समझाया। इसके बाद मैंने ठीक वैसा ही अभिनय किया जैसा उस सीन के लिए जरूरी था।”

उन्होंने यह भी बताया कि सेट पर वह और राजकुमार अक्सर अभिनय की प्रक्रिया पर चर्चा करते थे। अंशुमान ने बताया, “राज भाई जैसे अभिनेता का अपनी कला पर गजब का नियंत्रण है। उनसे बातचीत ने मुझे एक अभिनेता के रूप में और गहराई तक जाने के लिए प्रेरित किया। इससे मैं बेहतर बन सका और इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।”

पुलकित के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘मालिक’ में राजकुमार राव के साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर पहली बार काम करती नजर आएंगी। फिल्म में राजकुमार राव, मानुषी छिल्लर, अंशुमान पुष्कर के साथ प्रोसेनजीत चटर्जी, मेधा शंकर, हुमा कुरैशी और स्वानंद किरकिरे भी अहम भूमिकाओं में हैं।

कुमार तौरानी के टिप्स फिल्म्स और जय शेवकरमानी के नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button