श्रीलंका बनाम बांग्लादेश: पल्लेकेले में खेला जाएगा निर्णायक मैच, बारिश डाल सकती है खलल

नई दिल्ली, 8 जुलाई (आईएएनएस)। श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पल्लेकेले में मंगलवार को तीसरा वनडे मैच खेला जाना है। श्रीलंका ने सीरीज का पहला मैच 77 रन से अपने नाम किया था, जबकि अगला मुकाबला बांग्लादेश ने 16 रन से जीता। ऐसे में यह मैच निर्णायक है। यहां मंगलवार को बारिश की आशंका जताई गई है।
पल्लेकेले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम एक हाई-स्कोरिंग ग्राउंड है, लेकिन यहां की पिच तेज गेंदबाजों को भी मदद करती है। हालांकि, लगातार बारिश ने यहां मुकाबलों को प्रभावित किया है।
तीसरे वनडे मैच के दौरान यहां बारिश का पूर्वानुमान है। बारिश के चलते यहां पिछले पांच वनडे मुकाबलों के ओवरों में कटौती करनी पड़ी है, जबकि पिछला वनडे मैच रद्द करना पड़ा था।
श्रीलंका अपनी गेंदबाजी और निचले क्रम की बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए मिलान रतनायके को प्लेइंग इलेवन में वापस ला सकता है। वहीं, बांग्लादेशी टीम में हसन महमूद की जगह तस्कीन अहमद ले सकते हैं।
बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच साल 1986 से अब तक कुल 59 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें 44 मुकाबले श्रीलंका ने जीते, जबकि 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा। इनके अलावा दो मुकाबले बेनतीजा रहे।
पिछले 10 मुकाबलों को देखा जाए, तो पांच मैच श्रीलंका के नाम रहे, जबकि इतने ही मुकाबले बांग्लादेश ने भी जीते हैं।
वनडे सीरीज से पहले दोनों देशों के बीच दो मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी, जिसे श्रीलंका ने 1-0 से अपने नाम किया। वनडे सीरीज के बाद दोनों देश तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज भी खेलेंगे।
श्रीलंका की टीम: निशान मदुष्का, पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिंदु मेंडिस, चरिथ असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेलालागे, वानिंदु हसरंगा, महेश दीक्षाना, दुष्मंथा चमीरा, असिथा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जेफ्री वेंडरसे, अविष्का फर्नांडो, दिलशान मदुशंका, मिलान रतनायके, ईशान मलिंगा।
बांग्लादेश की टीम: परवेज हुसैन एमोन, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शांतो, तौहीद हृदोय, मेहदी हसन मिराज (कप्तान), शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर), तनजीम हसन साकिब, हसन महमूद, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, लिटन दास, तस्कीन अहमद, मोहम्मद नईम, रिशद हुसैन, नाहिद राणा।
–आईएएनएस
आरएसजी/केआर