देश जनता का, सरकार का नहीं; चुनाव आयोग के खिलाफ कोर्ट जाएंगे : मनोज कुमार


नई दिल्ली, 7 जुलाई (आईएएनएस)। सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज कुमार ने सोमवार को कई अहम मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को भी आड़े हाथों लिया। उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची सुधार के मसले से लेकर पहलगाम आतंकी हमले और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति पर अपनी बात रखी।

बिहार में मतदाता सूची सुधार को लेकर राजद नेता मनोज झा और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की ओर से सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती पर मनोज कुमार ने कहा कि संविधान ने हमें विरोध करने का अधिकार दिया है, हम कोर्ट में जाएंगे, सड़क पर उतरेंगे, और संसद में आवाज उठाएंगे। यह देश जनता का है, किसी सरकार का नहीं। फरमान नहीं चलेगा कि जो कहा जाए वह मान लिया जाए।

उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग अपने निर्देशों में बार-बार बदलाव कर रहा है। उन्होंने कहा कि वे (चुनाव आयोग) कभी कहते हैं कि राशन कार्ड जरूरी नहीं, कभी कहते हैं आधार लाओ, पैन कार्ड लाओ, माता-पिता की जन्मतिथि लाओ। यह आदेश नहीं, तानाशाही है। हम 48 घंटे के भीतर बिहार में ऐतिहासिक चक्का जाम करेंगे, और जरूरत पड़ी तो पूरे देश में करेंगे।

बिहार विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान की भूमिका पर सवाल पूछे जाने पर मनोज कुमार ने कटाक्ष किया कि वह कभी कहते हैं लड़ेंगे, कभी कहते हैं नहीं लड़ेंगे, कभी 243 सीटों की बात करते हैं, कभी जनरल सीट की। चिराग पासवान ने चुनाव आयोग जैसी स्थिति बना ली है। वह हर दिन नया बयान देते हैं। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि चिराग के कोर वोटर अब उनसे नाराज हैं। मनोज कुमार ने कहा कि रामविलास पासवान गरीबों के नेता थे, लेकिन चिराग अब पिछलग्गू बन गए हैं। वोटर सवाल पूछ रहे हैं। बयानबाजी से चुनाव नहीं जीता जाता।

ब्रिक्स सम्मेलन में पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को ‘मानवता पर हमला’ बताया, इस पर मनोज कुमार ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पूरा देश और दुनिया निंदा कर रही है, लेकिन जब हमारी सेना आगे बढ़ रही थी, तब उसे क्यों रोका गया? 25 निर्दोष लोगों की हत्या हुई, एक नेपाली भाई भी मारा गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चल रहा था, लेकिन अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीजफायर को लेकर एक पोस्ट कर देते हैं और सब रुक जाता है। क्या अब भारत ट्रंप के इशारे पर चलेगा?

उन्होंने आगे कहा कि यह कैसी विडंबना है कि आतंकवादियों का गढ़ पाकिस्तान अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का अध्यक्ष बन गया? यह ट्रंप का खेल है। अब भारत और पाकिस्तान को ट्रंप चलाएंगे। जब चाहेंगे भारत-पाकिस्तान में लड़ाई करा देंगे, फिर मध्यस्थता करवा देंगे। प्रधानमंत्री को शर्म आनी चाहिए कि पूरी दुनिया साथ थी, फिर भी हमारी सेना को रोक दिया गया। देश आपको माफ नहीं करेगा।

–आईएएनएस

पीएसके/केआर


Show More
Back to top button