11 जुलाई से कांवड यात्रा, दिल्ली में शिविर लगाने के लिए तैयारियां शुरू


नई दिल्ली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा का शुभारंभ होने वाला है और 23 जुलाई को शिवरात्रि पर इसका समापन होगा। कांवड़ यात्रा को लेकर दिल्ली में विभिन्न कांवड़ समितियों की ओर से जगह-जगह शिविर लगाए जाने की व्यवस्था भी की जा रही है। जिससे किसी भी शिव भक्त को परेशानी का सामना न करना पड़े। सीलमपुर की कांवड़ सेवा समिति इस साल भी 11 से 23 जुलाई तक कांवड़ सेवा आयोजित करेगी।

समिति से जुड़े ओम प्रकाश मित्तल ने शुक्रवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी कांवड़ शिविर लगाया जा रहा है। भक्तों को किसी भी तरह से कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने सरकारी नीतियों में बदलाव किया है। अब समितियों के बैंक खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। इसके लिए दस्तावेज जमा किए जा रहे हैं और बैंक खाता न होने वालों को खाता खुलवाने में सहायता दी जा रही है। तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कांवड़ यात्रा की तैयारियों को लेकर कहा था कि जो कांवड़ यात्रा वर्षों तक अव्यवस्था, अनियमितताओं और भ्रष्टाचार का शिकार रही वह अब दिल्ली में सेवा, पारदर्शिता और सुशासन का प्रतीक बनेगी। पूर्ववर्ती सरकारों के समय कांवड़ शिविरों में वित्तीय गड़बड़ियों, अनुमति में देरी, और समितियों के शोषण की कई शिकायतें सामने आती थीं। समितियों को भटकना पड़ता था, अनुमति और सहायता दोनों में पारदर्शिता का अभाव था। अब दिल्ली सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पंजीकृत समितियों को दी जाने वाली वित्तीय सहायता सीधे (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से दी जाएगी, जिससे किसी भी प्रकार की बिचौलिया व्यवस्था या भ्रष्टाचार की गुंजाइश समाप्त हो। साथ ही, कांवड़ शिविर आयोजन हेतु सभी आवश्यक अनुमतियां अब सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए 72 घंटे के भीतर अनिवार्य रूप से जारी की जाएंगी, ताकि समितियों को दौड़ने की जरूरत न पड़े और वे पूरी ऊर्जा से शिवभक्तों की सेवा में लग सकें।

मालूम हो कि श्रावण मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है। यह पवित्र महीना 11 जुलाई शुक्रवार से शुरू होने वाला है। इस दौरान भक्त व्रत रखते हैं, शिवलिंग की पूजा-अर्चना करते हैं, और कांवड़ यात्रा के माध्यम से गंगा जल अर्पित कर अपनी मनोकामनाएं पूर्ण करने की कामना करते हैं। सावन का महीना भक्ति, श्रद्धा और आध्यात्मिक उन्नति का विशेष समय माना जाता है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एएस


Show More
Back to top button