राम बनाम रावण की अमर कहानी 'रामायण' का हिस्सा बनने पर गर्व है : सनी देओल


मुंबई, 3 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल ने डायरेक्टर नितेश तिवारी की आने वाली बड़ी फिल्म ‘रामायण’ में अपने किरदार भगवान हनुमान को लेकर अपने विचार और अनुभव साझा किए हैं।

सनी ने फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सम्मान की बात है कि वह ऐसी कहानी का हिस्सा बन रहे हैं, जिसने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है।

एक्टर ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला प्रोमो वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “मुझे गर्व है कि मैं इस कहानी का हिस्सा हूं, जिसने कई पीढ़ियों को बनाया है। स्वागत है नमित मल्होत्रा की ‘रामायण’ की दुनिया में, जो राम बनाम रावण की अमर कहानी है। मैं आभारी हूं कि मुझे इस रास्ते पर चलने और आप सबके साथ इसे साझा करने का मौका मिला।”

उन्होंने लिखा, “आइए इस खास पल को मिलकर मनाएं और साथ में ‘वर्ल्ड ऑफ रामायणा’ की दुनिया में कदम रखें। यह हमारी सच्चाई है। हमारा इतिहास है।”

बता दें कि गुरुवार को मेकर्स ने ‘रामायण’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया, जिसमें रावण के अवतार में ‘केजीएफ’ फेम सुपरस्टार यश की झलक देखने को मिली।

वीडियो की शुरुआत भगवान ब्रह्मा, विष्णु और शिव के शक्तिशाली चित्रण से होती है, जो पूरे ब्रह्मांड को चलाते हैं। फिर एनिमेशन के जरिए मुख्य पात्रों को दिखाया जाता है : भगवान श्रीराम के रूप में रणबीर कपूर, माता सीता के किरदार में साई पल्लवी और रावण की भूमिका में यश।

इस प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, “दस साल की मेहनत और लगन के बाद, हमने दुनिया के सामने सबसे महान महाकाव्य ‘रामायण’ को लाने का सपना पूरा किया है। इस फिल्म को बनाने में दुनिया के बेहतरीन लोगों ने मिलकर काम किया है, ताकि रामायण को आदर और सम्मान के साथ दिखाया जा सके। आपका स्वागत है… आइए मिलकर राम बनाम रावण की अमर कहानी का जश्न मनाएं।”

फिल्म में लक्ष्मण का रोल रवि दुबे निभा रहे हैं और सनी देओल भगवान हनुमान के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, रकुल प्रीत सिंह ‘शूर्पणखा’ के रोल में हैं। काजल अग्रवाल ‘मंदोदरी’ और लारा दत्ता ‘कैकई’ की भूमिका निभाएंगी। अरुण गोविल इसमें राजा दशरथ बने हैं।

फिल्म सिर्फ एक भाग में नहीं, बल्कि दो हिस्सों में रिलीज होगी। पहला भाग दिवाली 2026 में आएगा और दूसरा भाग 2027 की दिवाली पर रिलीज होगा।

‘रामायण’ को नमित मल्होत्रा के प्राइम फोकस स्टूडियोज और आठ बार ऑस्कर जीत चुके वीएफएक्स स्टूडियो डीएनईजी प्रोड्यूस कर रहे हैं।

फिल्म में रावण का किरदार निभाने के साथ-साथ यश सह-निर्माता भी हैं। फिल्म करीब 835 करोड़ रुपए के बजट से तैयार हुई है, जिससे यह अब तक की सबसे महंगी भारतीय फिल्म मानी जा रही है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है और सभी बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

–आईएएनएस

पीके/एकेजे


Show More
Back to top button