सिक्किम को पड़ोसी देश बताने के लिए कांग्रेस नेता पर मुकदमा हो : हरियाणा के मंत्री महिपाल ढांडा


चंडीगढ़, 2 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने कांग्रेस नेता अजय कुमार के सिक्किम को ‘पड़ोसी देश’ कहने वाले बयान पर बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इस बयान ने देशभर में विवाद को जन्म दिया है।

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इसे “शर्मनाक” और “अस्वीकार्य” करार देते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने वालों पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि जो लोग इस बयान का समर्थन करते हैं, उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

ढांडा ने कांग्रेस से देश से माफी मांगने की मांग की, साथ ही सवाल उठाया कि क्या कांग्रेस देश को टुकड़ों में बांटने की कोशिश कर रही है? महिपाल ढांडा ने कांग्रेस की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, “कांग्रेस की नीति हमेशा से सत्ता हासिल करने की रही है, चाहे इसके लिए उन्हें किसी भी हद तक जाना पड़े।”

उन्होंने 1947 के विभाजन का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उस समय से ही कांग्रेस की मानसिकता देश को बांटने की रही है। ढांडा के अनुसार, सत्ता की लालसा में कांग्रेस ‘साम, दाम, दंड, भेद’ जैसी नीतियों का सहारा लेती है और देश की एकता को कमजोर करने में कोई कसर नहीं छोड़ती।

यह विवाद तब शुरू हुआ जब अजय कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिक्किम को गलती से ‘पड़ोसी देश’ कह दिया। इसके बाद उन्होंने माफी मांगते हुए इसे ‘मानवीय भूल’ और ‘जुबान फिसलने’ की गलती बताई। हालांकि, बीजेपी, खासकर सिक्किम इकाई, ने इस बयान को अपमानजनक और अज्ञानता पूर्ण करार दिया है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इसे ‘जिन्ना की मानसिकता’ से जोड़ा और कांग्रेस पर पूर्वोत्तर और सिक्किम का अपमान करने का आरोप लगाया।

–आईएएनएस

वीकेयू/एकेजे


Show More
Back to top button