जसप्रीत बुमराह को मैदान पर नहीं उतारने का फैसला भारत की समस्या, हमारी नहीं : बेन स्टोक्स
बर्मिंघम, 1 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जसप्रीत बुमराह के बारे में पूछे जाने पर कुछ नहीं कहा। भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज के बुधवार (2 जुलाई) से एजबेस्टन में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलने की संभावना नहीं है।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैच तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल इस बात को पहले ही कह चुके हैं। 2024-25 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के सभी मैच बुमराह खेले थे। आखिरी मैच में वह घायल हो गए थे। इस वजह से वह चैंपियंस ट्रॉफी नहीं खेल सके थे। इसलिए वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उन्हें इंग्लैंड में सभी 5 टेस्ट नहीं खिलाने का निर्णय लिया गया है।
2 जुलाई से दूसरा टेस्ट शुरू हो रहा है। मैच से पूर्व हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से पूछा गया कि जसप्रीत बुमराह सिर्फ 3 मैच खेलेंगे। इससे इंग्लैंड को क्या फायदा हुआ है। इसके जवाब में स्टोक्स ने कहा, “यह भारत की समस्या है। मैं इंग्लैंड का कप्तान हूं। भारत को तय करना है कि वे क्या करना चाहते हैं और सार्वजनिक रूप से क्या कहना चाहते हैं।”
बेन स्टोक्स 2024 के दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी टेस्ट में इंजर्ड हो गए थे। इसके बाद जनवरी 2025 में ऑपरेशन के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट मैच में मैदान में वापस लौटे। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में स्टोक्स ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में बेहतर प्रदर्शन कर टीम की जीत में अहम योगदान दिया था।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टोक्स ने कहा, “हेडिंग्ले टेस्ट के बाद वह ‘अपने पुराने रूप की छाया’ मात्र रह गए हैं, लेकिन अब दूसरे टेस्ट के लिए तैयार हैं।”
बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड का टेस्ट क्रिकेट खेलने का अंदाज बदला है। इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट भी अब वनडे की तरह खेलती है। इंग्लैंड के खेल के तरीके को बैजबॉल के रूप में लोकप्रियता मिली है।
–आईएएनएस
पीएके/जीकेटी