पति के साथ डेट नाइट पर गई भाग्यश्री, साथ में देखी टॉम क्रूज की फिल्म 'मिशन इम्‍पॉस‍िबल 8'


मुंबई, 24 मई (आईएएनएस)। मशहूर एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपने पति हिमालय के साथ टॉम क्रूज की फिल्म ‘मिशन: इम्‍पॉस‍िबल – द फाइनल रेकनिंग’ देखी और अपने अनुभव को साझा करते हुए इसे मजेदार बताया।

भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में वह अपने पति हिमालय के साथ नजर आ रही हैं।

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, “डेट नाइट… मूवी नाइट! पॉपकॉर्न के बिना फिल्म देखने का मजा अधूरा ही लगता है, है ना? आजकल ज्यादातर लोग ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्में देखते हैं, लेकिन थिएटर में फिल्म देखने का जो मजा है, वो अलग ही होता है। कोई ऐसी फिल्म चुनिए जिसे देखने का मन हो और थोड़ा वक्त निकालकर थिएटर जाकर जरूर देखिए।”

एक्ट्रेस ने कैप्शन में आगे लिखा, “वैसे भी, ये एक ऐसा नाइट आउट होता है जो रोज की उबाऊ जिंदगी से थोड़ा हटकर होता है। साथ ही, यह हमें उन पुराने दिनों की याद दिलाता है जब रोमांस का मतलब था थिएटर में हाथ पकड़कर बैठना और आने वाले सीन का बेसब्री से इंतजार करना।”

भाग्यश्री ने लोगों से अपील की कि वे यह फिल्म जरूर देखें और इसे मिस न करें।

भाग्यश्री ने कहा, “मैं तो यह फिल्म किसी भी हालत में मिस नहीं कर सकती थी! इसमें ऐसा जबरदस्त एक्शन है कि आप सीट से चिपककर बैठे रह जाते हैं। यकीन नहीं होता कि टॉम क्रूज अब भी अपने सारे स्टंट खुद करते हैं, और उम्र उन्हें रोक नहीं पाती।”

क्रिस्टोफर मैकक्वेरी के निर्देशन में बनी ‘मिशन: इम्‍पॉस‍िबल – द फाइनल रेकनिंग’ 17 मई को भारत के साथ-साथ जापान, साउथ कोरिया, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में भी रिलीज हुई थी, जबकि अमेरिका सहित अन्य देशों में इसे 23 मई को रिलीज किया गया। यह दुनिया की सबसे पॉपुलर एक्शन फ्रेंचाइजी का आठवां भाग है। फिल्म में हैली एटवेल, विंग रहाम्स, साइमन पेग और एंजेला बैसेट लीड रोल में हैं।

–आईएएनएस

पीके/केआर


Show More
Back to top button