'मैं अंधेरे से डरती नहीं', काले रंग को अपना कवच मानती हैं सुष्मिता सेन


मुंबई, 23 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने सोशल मीडिया पर बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वह काले रंग की साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी में वह काफी सुंदर और आकर्षक लग रही हैं।

सुष्मिता सेन ने अपने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं, जिसमें उन्होंने स्टाइलिश काले रंग की साड़ी पहनी हुई है। यह साड़ी हल्की और फ्लोई फ़ैब्रिक से बनी हुई है। इसके बॉर्डर पर रफल डिजाइन है, जो लुक को स्टाइलिश और सुंदर बना रहा है। सुष्मिता हमेशा की तरह आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रही हैं।

अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा, “मैं अंधेरे से डरती नहीं, मुझे हमेशा से ब्लैक कलर पसंद है। मैं इस कलर को एक कवच की तरह मानती हूं। मैं आप सबको बहुत प्यार करती हूं! मेरी प्यारी टीम को भी धन्यवाद!”

21 मई को सुष्मिता सेन ने अपनी मिस यूनिवर्स जीत को 31 साल पूरे होने का जश्न मनाया था। इस मौके पर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। ये तस्वीरें उस समय की हैं, जब उन्होंने 1994 में मिस यूनिवर्स का ताज पहना था। उस समय एक्ट्रेस सिर्फ 18 साल की थीं, लेकिन उन्होंने अपने आत्मविश्वास और खूबसूरती से पूरी दुनिया को प्रभावित किया था।

इंस्टाग्राम पर सुष्मिता सेन ने लिखा- “31 साल पहले, जब मैं 18 साल की थी, मैंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। यह भारत की पहली जीत थी। इस जीत ने मेरी जिंदगी बदल दी। इससे मेरे लिए दुनिया के दरवाजे खुल गए और मुझे बहुत कुछ सीखने, देखने और समझने को मिला। इस जीत ने मुझे यह सिखाया कि आशा में ताकत होती है, सबको साथ लेकर चलने से चमत्कार होते हैं, और प्यार सबसे बड़ी चीज़ है। मुझे दुनिया घूमने और बहुत ही प्रेरणादायक लोगों से मिलने का मौका मिला। यह मेरे जीवन का सबसे अहम मोड़ था। मैं भगवान, अपनी मां और बाबा का दिल से धन्यवाद करती हूं। मैं इस बात को हमेशा गर्व से याद रखूंगी कि मुझे अपने देश भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला।”

बता दें कि 21 मई 1994 को, सुष्मिता सेन ने फिलीपींस में आयोजित 42वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। खास बात यह है कि इसमें 77 देशों से सुंदरियां शामिल हुई थीं। यह खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बन गईं।

–आईएएनएस

पीके/केआर


Show More
Back to top button