बंगाल प्रो टी20 सीजन 2 : रिद्धिमान साहा मेंटर के रूप में सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से जुड़े


कोलकाता, 23 मई (आईएएनएस)। पूर्व भारतीय और बंगाल के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स टीम का मेंटॉर बनाया गया है। यह टीम अगले महीने होने वाली बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे सत्र में हिस्सा लेगी।

ऋद्धिमान साहा ने भारत के लिए 40 टेस्ट, 9 वनडे और 255 टी20 मैच खेले हैं। अब वह सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स की पुरुष और महिला दोनों टीमों को खेल की सलाह देंगे और युवा खिलाड़ियों को निखारने में मदद करेंगे। टीम को उम्मीद है कि साहा की मदद से वे इस बार और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।

इस जिम्मेदारी को लेकर साहा ने कहा, “मैं सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स से जुड़कर बहुत खुश हूं। मैं अपने अनुभव को खिलाड़ियों के साथ साझा करूंगा और उन्हें बड़े मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करूंगा।”

सर्वोटेक स्पोर्ट्स के डायरेक्टर ऋषभ भाटिया ने कहा, “साहा का खेल ज्ञान और नेतृत्व हमारे लिए बहुत फायदेमंद होगा। उनकी मेहनत और समर्पण हमारे लक्ष्य के अनुसार है, और हम उन्हें अपने परिवार में शामिल करके बहुत उत्साहित हैं।”

महिला टीम के लिए भी सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने हाल ही में मजबूत खिलाड़ी चुने हैं। भारतीय खिलाड़ी प्रियांका बाला, जो विमेंस प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुकी हैं, को फिर से टीम में शामिल किया गया है।

बंगाल प्रो टी20 लीग के दूसरे संस्करण में 188 क्रिकेटरों में से कुल 128 महिला खिलाड़ियों का चयन किया गया और सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स ने एक मजबूत टीम चुनी है।

उत्तर बंगाल की ओर से सिलीगुड़ी स्ट्राइकर्स दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कूच बिहार, अलीपुरद्वार और कलिम्पोंग जिलों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) ने टूर्नामेंट की तारीख आगे बढ़ा दी है। महिला टूर्नामेंट 16 मई से 4 जून तक और पुरुष टूर्नामेंट 4 जून से 21 जून तक होने वाला था। अब नई तारीख और जगहों की जानकारी स्थिति की समीक्षा और बीसीसीआई की सलाह के बाद दी जाएगी।

महिला टीम के खिलाड़ी:

प्रियांका बाला (मार्की खिलाड़ी), स्नेहा गुप्ता, तिथि दास, झुंपा रॉय, रत्ना बर्मन, अनन्या हालदार, मौली मंडल, अनिंदिता नाथ, स्वास्तिका कुंडू, पूजा अधिकारी, सुमना मंडल, सुप्रिता सरकार, स्निग्धा बाग, नफ़ीसा यास्मिन, ऋतु गायेन, सौमी रॉय।

–आईएएनएस

एएस/


Show More
Back to top button