आईपीएल 2025 : सनराइजर्स हैदराबाद ने एलएसजी के खिलाफ महत्वपूर्ण मुकाबले में पहले गेंदबाजी चुनी


लखनऊ, 19 मई (आईएएनएस)। आईपीएल 2025 के एक महत्वपूर्ण मुकाबले में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने यहां एकना क्रिकेट स्टेडियम में टॉस जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

गुजरात टाइटन्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रविवार को हुए डबल-हेडर के बाद प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। लखनऊ के लिए जीतना जरूरी है क्योंकि मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए उसकी कड़ी टक्कर है।

सनराइजर्स पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। कप्तान पैट कमिंस ने माना कि टीम ने अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेला है।

टॉस के समय पहले गेंदबाजी चुनते हुए उन्होंने कहा, “हम जानना चाहते हैं कि हमारा लक्ष्य क्या है। पता नहीं कि विकेट क्या करेगा। हमने अपनी क्षमता के मुताबिक नहीं खेला है और इस मैच में वैसा प्रदर्शन करना चाहते हैं। कुछ चोटों के कारण नए खिलाड़ियों को कुछ मौके मिले हैं। हमारे पास कुछ अधूरे काम हैं। टीम शानदार रही है, लेकिन हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। (ट्रैविस) हेड अपने होटल के कमरे में हैं। (जयदेव) उनादकट निजी कारणों से टीम में नहीं हैं। उनकी जगह पर (अथर्व) तायडे और हर्ष दुबे आए हैं।”

एलएसजी के कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे पहले बल्लेबाजी करते हैं या गेंदबाजी।

पंत ने कहा, “हम एक बार में एक मैच खेलना चाहते हैं और अपना 100 प्रतिशत देना चाहते हैं। कोई अवांछित दबाव नहीं है, यह (दबाव) हमेशा होता है। टीम वास्तव में अच्छी तरह से दोबारा एकजुट हुई है, और वे (खिलाड़ी) अच्छी स्थिति में हैं। विल ओ’रुर्के अपना आईपीएल डेब्यू कर रहे हैं।”

प्लेइंग इलेवन-

लखनऊ सुपर जाइंट्स: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिग्वेश राठी, अवेश खान, विल ओ’रूर्के। (इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट: शार्दुल ठाकुर, हिम्मत सिंह, शाहबाज अहमद, एम. सिद्धार्थ, डेविड मिलर।)

सनराइजर्स हैदराबाद: ईशान किशन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंडु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा। (इम्पैक्ट सब्सटीट्यूट: मोहम्मद शमी, अथर्व तायडे, सचिन बेबी, अभिनव मनोहर, सिमरजीत सिंह।)

–आईएएनएस

एकेजे/


Show More
Back to top button