सर्वदलीय प्रतिनिध‍िमंडल में सांसद नहीं भेजने का टीएमसी का फैसला गलत : मदन राठौड़


पाली,19 मई (आईएएनएस)। राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने टीएमसी के सांसद यूसुफ पठान को सर्वदलीय प्रतिनिध‍िमंडल में नहीं भेजने के टीएमसी के निर्णय पर कहा कि पार्टी का यह फैसला गलत है। यह देश की एकता के लिए प्रश्न चिन्ह है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हर पार्टी में देशभक्ति,राष्ट्रीय चरित्र होना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने बड़ा दिल दिखाते हुए विपक्षी दलों को यह मौका दिया है।

उन्‍होंने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्‍तान के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया,उसके एयरबेस और डिफेंस सिस्‍टम को ध्‍वस्‍त कर पाकिस्‍तान को भारत के सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान ने दुनियाभर के देशों में सीजफायर के लिए गुहार लगाई। भारतीय सेना ने विश्‍व में भारत की ताकत का लोहा मनवाया है। ऐसे में देशहित में सभी को एकजुट होने की जरूरत है। टीएमसी का अपने सांसद को सर्वदलीय प्रतिनिध‍िमंडल में नहीं भेजने का यह फैसला निंदनीय है।

वहीं,पाकिस्‍तान के साथ एशिया कप खेलने के बीसीसीआई के मना करने के फैसले का स्‍वागत करते हुए उन्‍होंने कहा कि पाकिस्‍तान हमारे लोगों को मारे और भारत उसके साथ एशिया कप खेले, यह कैसे संभव है। खेल और युद्ध साथ-साथ नहीं हो सकता, खून और पानी साथ-साथ नहीं बह सकता,उनके साथ खेलना मुनासिब नहीं है।

बांग्लादेश और म्यांमार से भारत में आकर अवैध रुप से रह रहे लोगों की पहचान करने के संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से सभी राज्यों को दिए गए निर्देश पर उन्‍होंने कहा कि यह स्‍वागत के योग्‍य है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि मै मानता हूं ,गैर कानूनी तरीके से आकर भारत में लोग टिक जाते हैं और तरह-तरह की अव्यवस्था पैदा करते हैं, उसकी छानबीन होनी चाहिए, सरकार को उनको उनके देश में भेजना चाहिए। गृह मंत्रालय ने जो निर्देश दिया हैं, वह बिल्कुल सही है।

— आईएएनएस

एएसएच/जीकेटी


Show More
Back to top button