सुंदर सी के फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल, पत्नी बोली- 'दिल से जानती थी आप सिनेमा के किंग बनेंगे'


चेन्नई, 19 मई (आईएएनएस)। मशहूर डायरेक्टर और एक्टर सुंदर सी को फिल्म इंडस्ट्री में 30 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर उनकी पत्नी खुशबू सुंदर, जो एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन हैं, ने बधाई दी। उन्होंने कहा कि वह दिल से जानती थीं कि वह एक दिन कमर्शियल सिनेमा के ‘किंग’ बनेंगे।

खुशबू सुंदर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और पति सुंदर सी को बधाई देते हुए लिखा, ”मेरे प्यार, मैं आपकी 30 साल की मेहनत और लगन का जश्न मना रही हूं। जब मैं आपसे पहली बार एक नए कलाकार के रूप में मिली थी, तभी मैंने आपकी आंखों में एक अलग चमक देखी थी। आपका जोश और उत्साह बहुत जबरदस्त था। उस वक्त मुझे दिल से यकीन हो गया था कि आप एक दिन कमर्शियल सिनेमा के किंग बनोगे।”

अपने पति पर गर्व करते हुए उन्होंने आगे लिखा, ”आज जब आप इस खास मुकाम तक पहुंच गए हो, तो इसके पीछे आपकी मेहनत, लगन और संघर्ष है। मेरे पास शब्द नहीं हैं यह बताने के लिए कि मुझे आप पर कितना गर्व है। मैं आपकी तारीफ में क्या कहूं, मैं बस इतना कह सकती हूं कि मुझे बहुत खुशी और गर्व है कि मैं आपके साथ इस सफर में हूं। आपने सिर्फ अपना नाम नहीं कमाया, बल्कि लोगों के दिलों में एक गहरी छाप भी छोड़ी है।”

पोस्ट के आखिर में खुशबू ने लिखा, ”30 साल की शानदार फिल्मों को सलाम, और आगे आने वाली कई हिट फिल्मों के लिए शुभकामनाएं। खुद को भाग्यशाली कहना भी कम है ये बताने के लिए कि आपके जैसा जीवनसाथी पाकर मैं कितनी खुश हूं। बधाई हो, मेरे प्यार।”

उनके प्रोडक्शन हाउस अवनी मीडिया ने भी सुंदर सी की फिल्मों के कुछ क्लिप्स के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, ”मुख्यधारा की कहानियों को नए तरीके से पेश करने से लेकर, यादगार फिल्में बनाने तक, सुंदर सी सर की यात्रा एक मास्टरक्लास है। आपने जो कुछ भी किया, उसमें लोगों की पसंद को ध्यान में रखकर किया। आपकी कहानी कहने का तरीका सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन नहीं करता, बल्कि तमिल सिनेमा को नया रूप देता है। यह सलाम है उस आदमी को जिसने लोगों को हंसाया, तालियां बटोरी और फिर से सिनेमाघरों में आने के लिए मजबूर किया!”

–आईएएनएस

पीके/जीकेटी


Show More
Back to top button