पहाड़गंज हादसा: बिल्डिंग मालिक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

नई दिल्ली, 18 मई (आईएएनएस)। दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में शनिवार को एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबा एक व्यक्ति घायल हो गया। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत नबी करीम पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है।
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शनिवार शाम को कृष्णा होटल के समीप आरा कंसा रोड पर हुई, जहां एक निर्माणाधीन बेसमेंट की एक तरफ की दीवार गिर गई।
इस घटना पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने तीन लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और घटना की जांच के आदेश दिए। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।”
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अधिकारियों को मृतकों के परिवार और घायलों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक्स पर लिखा: “पहाड़गंज में एक निर्माणाधीन इमारत में बेसमेंट की दीवार गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना मिली है। इसमें तीन लोगों की मौत हो गईं और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटनास्थल का सेंट्रल दिल्ली के जिला मजिस्ट्रेट, करोल बाग के एसडीएम, एमसीडी और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने दौरा किया।”
पोस्ट में कहा गया, “दिल्ली अग्निशमन सेवा और एनडीआरएफ कर्मियों द्वारा बचाव अभियान चलाया गया। मध्य दिल्ली के डीएम को मृतकों और घायलों के परिजनों को हरसंभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।”
अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में दो बिहार और एक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे। मृतकों की पहचान प्रभु (65), निरंजन (40) और रोशन (35) के तौर पर हुई। वहीं, घायल व्यक्ति की पहचान छुट्टन (35) के तौर पर हुई है। डॉक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
प्रभु ठेकेदार था जबकि अन्य दो मृतक उसके द्वारा नियुक्त श्रमिक थे।
बता दें कि पिछले महीने 19 अप्रैल को हुई एक अन्य घटना में दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में एक इमारत ढहने से 11 लोगों की मौत हो गई थी।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर