तमिलनाडु : सड़क से फिसलकर 20 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 30 यात्री घायल


चेन्नई, 18 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु के वलपराई के निकट रविवार को तमिलनाडु राज्य परिवहन निगम (टीएनएसटीसी) की एक बस पलट कर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस सवार 30 लोग घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना सुबह करीब 3 बजे वलपराई घाट सेक्शन के घुमावदार पहाड़ी रास्तों पर कावेर्स एस्टेट क्षेत्र के पास हुई। 72 यात्रियों को लेकर जा रही यह बस तिरुपुर से वलपराई जा रही थी, तभी पहाड़ी क्षेत्र में एक मोड़ पर चालक ने कथित तौर पर नियंत्रण खो दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी, यात्रियों में डर का माहौल पैदा हो गया। हालांकि, इस दुर्घटना में सभी यात्री बच गए, लेकिन कई लोगों को गंभीर चोटें आई हैं, जैसे कि कुछ लोगों को फ्रैक्चर, कट और चोट आई।

घटना की सूचना मिलने पर, वलपराई पुलिस मौके पर पहुंची, 108 एम्बुलेंस सेवाओं ने तत्काल बचाव अभियान शुरू किया।

स्थानीय लोगों के साथ आपातकालीन सेवा दलों की मदद से दुर्गम इलाके में से घायलों को रेस्क्यू कर उन्हें वलपराई स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में इलाज किया जा रहा है।

बस चालक गणेश (49) को गंभीर चोट आई और उसे उपचार के लिए पोलाची सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल सूत्रों के अनुसार, ड्राइवर की हालत स्थिर है, लेकिन उसे आगे चिकित्सकीय निगरानी की आवश्यकता है।

वलपराई सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने पुष्टि की कि अधिकांश घायलों की हालत स्थिर है तथा उनका इलाज किया जा रहा है। अस्पताल प्रशासन की ओर से बताया गया है कि गंभीर रूप से घायल लोगों को विशेष देखभाल के लिए निकटवर्ती अस्पतालों में भेजा गया।

दूसरी ओर, अधिकारियों ने दुर्घटना का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि सुबह के समय खराब दृश्यता और सड़क पर फिसलन की स्थिति संभावित कारण हो सकती है। परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा वाहन और दुर्घटना स्थल का विस्तृत निरीक्षण किए जाने की संभावना है। जांच पूरी होने के बाद दुर्घटना की पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी।

–आईएएनएस

डीकेएम/केआर


Show More
Back to top button