पाकिस्तान पहले नीयत और भाषा सुधारे, सेना पर राजनीति बंद हो : ध्रुव कटोच


नई दिल्ली, 15 मई (आईएएनएस)। डिफेंस विशेषज्ञ और इंडिया फाउंडेशन के डायरेक्टर मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) ध्रुव सी कटोच ने पाकिस्तान और भारतीय सेना से जुड़े कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान से संबंधित कई मुद्दों पर अपनी राय स्पष्ट की। पाकिस्तान की नीयत और आतंकवाद से जुड़े मसले पर भी उन्होंने विचार रखे।

ध्रुव कटोच ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए पाकिस्तान को भाषा सुधारने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत से कुछ प्राप्त करना है, तो सबसे पहले भाषा में बदलाव होना चाहिए। पाकिस्तान को भारत के साथ संवाद के लिए अपनी भाषा और रवैया सुधारना होगा। यह बदलाव तभी संभव है जब पाकिस्तान आतंकवाद का समर्थन छोड़ दे और भारत के साथ शांति की ओर कदम बढ़ाए। पाकिस्तान द्वारा भारत से पानी की मांग पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को सबसे पहले अपनी नीयत को बदलने की जरूरत है। पाकिस्तान को आतंकवाद का समर्थन छोड़ना होगा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़नी होगी। इसके बाद ही हम पानी के मुद्दे पर बात कर सकते हैं।

हाल ही में कश्मीर में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकवादी मारा गया, ध्रुव कटोच ने इसे एक सकारात्मक समाचार बताया। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल पिछले कई दिनों से इस अभियान में सफलता प्राप्त कर रहे हैं। इससे पहले भी तीन आतंकवादी मारे गए थे और आज भी एक आतंकवादी मारा गया है। जो आतंकवादी मारा गया है, वह वही आतंकवादी बताया जा रहा है जो पहले एक गांव में चार आतंकवादियों के साथ देखा गया था।

ध्रुव कटोच ने आगे कहा कि सेना पर राजनीति करना ठीक नहीं है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। कटोच ने आगे कहा कि जो सैनिक मैदान में लड़ते हैं और हमारी रक्षा करते हैं, उनके बारे में राजनीति नहीं करनी चाहिए। हमें हमेशा सेना का समर्थन करना चाहिए और इस मामले में सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होना चाहिए।

–आईएएनएस

पीएसके/जीकेटी


Show More
Back to top button