भारतीय टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर ने पत्नी के साथ किए सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन


मुबंई, 15 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख कोच गौतम गंभीर अपनी पत्नी नताशा के साथ गुरुवार को सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे।

गंभीर अपनी पत्नी नताशा जैन के साथ गुरुवार को मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे। मंदिर प्रशासन द्वारा गंभीर की पूजा करते वीडियो और तस्वीरें शेयर की गई है।

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने हाल ही में 12 साल बाद न्यूजीलैंड को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं हो रही है। पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बीच आईपीएल भी स्थगित हो गया जो अब फिर से शुरू होने वाला है। खाली समय गंभीर अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। गंभीर अपने परिवार के साथ हॉलीडे पर फ्रांस भी गए हुए थे जिसकी तस्वीर वायरल हुई थी।

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत का वनडे और टी 20 में अच्छा प्रदर्शन रहा है। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम काफी पिछड़ी हुई है। गंभीर की कोचिंग में भारत ने पहली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज 0-3 से गंवाई। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इन 2 सीरीज में मिली हार की वजह से भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने से चूक गई।

गौतम गंभीर की अगली चुनौती इंग्लैंड टेस्ट दौरा है। भारतीय टीम को अगले महीने से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय बल्लेबाजी बिल्कुल युवा हो गई है। अश्विन भी संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में इंग्लैंड जाने वाले अधिकांश खिलाड़ी युवा होंगे। युवा खिलाड़ियों के साथ गंभीर किस तरह इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम को सफलता दिलाएंगे ये एक चुनौती है। टीम इंडिया को नया कप्तान भी मिलना है। संभावना है कि 23 या 24 मई को शुभमन गिल को भारत का नया टेस्ट कप्तान बनाया जा सकता है। ऋषभ पंत को उपकप्तानी दी जा सकती है। रोहित, विराट, अश्विन के संन्यास के बाद गंभीर की बतौर कोच टीम में भूमिका बढ़ गई है।

— आईएएनएस

पंकज/आरआर


Show More
Back to top button