हरदोई में ऑटो को मारी डंपर ने टक्कर, 6 लोगों की मौत


हरदोई, 15 मई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के हरदोई में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। यहां यात्रियों से भरी ऑटो और डंपर की टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, कई लोग घायल भी हुए हैं।

मामला हरदोई के थाना कासिमपुर क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि कासिमपुर क्षेत्र में एक ऑटो रिक्शा यात्रियों को लेकर जा रहा था। तभी सामने से आ रहे एक डंपर ने ऑटो को टक्कर मार दी। हादसा इतना दर्दनाक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।

इसके साथ ही पुलिस ने सड़क हादसे का शिकार हुए ऑटो को रास्ते से हटाया और सड़क पर लगे जाम को भी खुलवाया। फिलहाल पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।

इससे पहले, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में पांच यात्रियों की बस में जलकर मौत हो गई। डबल डेकर बस पटना से दिल्ली आ रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख जताते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए हैं।

मामला मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के किसान पथ का है। बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी डबल डेकर बस पटना से दिल्ली जा रही थी, तभी लखनऊ के किसान पथ पर पहुंचते ही बस में अचानक आग लग गई। बस में कई यात्री सवार थे और धुआं भरने के बाद अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, इसमें पांच यात्रियों की जान चली गई।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

–आईएएनएस

एफएम/केआर


Show More
Back to top button