'इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए…', विराट के रिटायरमेंट पर अनुष्का शर्मा ने किया एक और पोस्ट

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर अपने पति और भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया। यह पोस्ट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।
इस पर अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी में अपने विचार साझा करते हुए लिखा, ”इसलिए टेस्ट क्रिकेट में वही सफल हुए जिनके पास कुछ कहने को कोई कहानी थी। लंबी कहानी जो गीली, सूखी, देशी, विदेशी हर पिच पर लिख कर भी खत्म न हो।”
इससे पहले एक्ट्रेस ने विराट के संन्यास लेने के फैसले को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने विराट संग एक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों स्टेडियम में नजर आए। दोनों के चेहरों पर मुस्कुराहट है।
इस फोटो को शेयर करते हुए अनुष्का ने कैप्शन में लिखा, ”लोग तुम्हारे रिकॉर्ड्स और उपलब्धियों की बात करेंगे… लेकिन मुझे वो आंसू याद रहेंगे जो आपने कभी नहीं दिखाए, वो संघर्ष जो किसी ने नहीं देखे… और वह अटूट प्यार, जो आपने इस खेल को दिया। मुझे पता है कि इन सबने आपसे कितना कुछ छीन लिया। हर टेस्ट सीरीज के बाद आप थोड़े और समझदार, थोड़े और विनम्र होकर लौटे। आपको इस सबके बीच आगे बढ़ते देख मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं। मुझे हमेशा लगता था कि आप इंटरनेशनल क्रिकेट से सफेद कपड़ों (टेस्ट फॉर्मेट) में विदा लोगे… लेकिन आपने हमेशा दिल की सुनी है, और इसलिए मैं बस कहना चाहती हूं कि मेरे प्यार, आपने इस अलविदा के हर पल को अर्न किया है।”
हाल ही में दोनों कृष्णनगरी मथुरा में संत प्रेमानंद महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे। सात मिनट की मुलाकात के दौरान प्रेमानंद जी ने उन्हें सुखी रहने का मंत्र भी दिया। इस दौरान ‘विरुष्का’ की आंखों में पानी और जुबां पर राधे-राधे था। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में प्रेमानंद महाराज सबसे पहले विराट-अनुष्का को बैठने के लिए कहते हैं और फिर पूछते हैं कि प्रसन्न तो हो? इस पर दोनों सिर हिलाकर कहते हैं, हां। इसके बाद महाराज कहते हैं कि हां, ठीक ही रहना चाहिए।
इससे पहले भी यह कपल प्रेमानंद जी से मुलाकात के लिए मथुरा जा चुके हैं। यह तीसरी बार है जब वह संत प्रेमानंद से मुलाकात के लिए पहुंचे हैं।
–आईएएनएस
पीके/केआर