'दिल-ए-नादान' मचाने आ रहा धमाल!, 'हाउसफुल 5' के नए गाने का टीजर जारी

मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म ‘हाउसफुल-5’ का गाना ‘लाल परी’ अभी भी यूट्यूब पर छाया हुआ है। ये गाना 12 दिन में ही 49 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है। अब इस फिल्म का एक और नया गाना रिलीज होने वाला है, जिसका टीजर सामने आ चुका है। फिल्म की स्टारकास्ट ने इस नए गाने के टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया हैं।
फिल्म के दूसरे गाने ‘दिल-ए-नादान’ के टीजर को अक्षय कुमार समेत फिल्म में शामिल सभी कलाकारों ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। सभी ने अपने फैंस को नए गाने की पहली झलक दिखाई और कैप्शन में लिखा, “‘दिल-ए-नादान’ के साथ कल होगा दिल बेईमान.. गाना कल जारी होगा।”
इस पहले ‘लाल परी’ गाने को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था। इस गाने को सिमर कौर और यो यो हनी सिंह ने गाया, जबकि कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा ने किया। गाने में हनी सिंह और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से साथ देखने को मिली। इससे पहले ये दोनों कई हिट गानों में काम कर चुके हैं, जिसमें ‘पार्टी ऑल नाइट’, ‘कुड़ी चमकीली’, ‘बॉस’ जैसे गाने शामिल हैं। गाने में सभी कलाकार क्रूज पर नाचते-उछलते देखे जा सकते हैं। इसमें पूरा स्टारकास्ट नजर आ रहा है। संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार भी एक फ्रेम में देखे जा सकते हैं।
फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, निकितेन धीर, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर लीड रोल में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार और रितेश देशमुख शुरू से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं। बाकी कलाकार बाद में जुड़ते गए।
‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की पहली कॉमेडी फिल्म साल 2010 में आई थी। दो साल बाद ‘हाउसफुल 2’ आई। इन दोनों फिल्मों को साजिद खान ने डायरेक्ट किया था। 2016 में ‘हाउसफुल 3’ रिलीज हुई, जिसे साजिद और फरहाद ने निर्देशित किया।
2019 में ‘हाउसफुल 4’ पर्दे पर रिलीज हुई। इसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया। अब ‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। वहीं साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
–आईएएनएस
पीके/केआर