एग्जाम की टेंशन के साथ शूटिंग भी ! हर्षवर्धन राणे इस तरह कर रहे मैनेज


मुंबई, 14 मई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्धन राणे इन दिनों सुर्खियों में छाए हुए हैं। ‘सनम तेरी कसम 2’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन के साथ काम करने से मना करने के बाद वह सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। वह जितनी शिद्दत के साथ एक्टिंग करते हैं, उतनी ही शिद्दत पढ़ाई में भी दिखाते हैं। वह साइकोलॉजी विषय से स्नातक कर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी स्टडी रूटीन की एक झलक दी, जिसमें वह नोट्स बनाते नजर आए।

दरअसल, एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया। इसमें पढ़ाई को लेकर उनकी गंभीरता और संवेदनशीलता स्पष्ट दिखती है। क्लिप में वह पूरी तन्मयता से नोट्स बनाते दिख रहे हैं, जैसे कोई आम छात्र अपनी पढ़ाई के दौरान करता है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने फैंस को बताया कि वह कैसे अपनी पढ़ाई और काम दोनों को समय दे पाते हैं।

हर्षवर्धन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “साइकोलॉजी ऑनर्स के एग्जाम जून में हैं और फिल्म की शूटिंग भी जून में ही है।” इसके साथ ही उन्होंने फेसपाम इमोजी का भी इस्तेमाल किया है।

उनके इस पोस्ट से साफ है कि उन्हें शूटिंग के बीच जैसे ही समय मिलता है, तो वह किताब लेकर पढ़ने बैठ जाते हैं और नोट्स बनाना शुरू कर देते हैं। वह अपनी पढ़ाई और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को बैलेंस कर रहे हैं।

इन दिनों वह अपनी अगली फिल्म को लेकर तैयारियों में जुटे हैं, जिसका नाम फिलहाल अस्थायी रूप से ‘दीवानियत’ रखा गया है। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में एक्ट्रेस सोनम बाजवा हैं।

हर्षवर्धन और सोनम बाजवा पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करेंगे। फिलहाल, निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है।

इससे पहले भी उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर काफी देखी गई थी, जिसमें वह पढ़ाई करते हुए नजर आए थे। इस तस्वीर को उन्होंने खुद ही अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और कैप्शन में लिखा था, “फिल्म की शूटिंग चल रही है, जून में साइकोलॉजी ऑनर्स के सेकंड ईयर के एग्जाम हैं। दिमाग में एक ‘मैं अच्छा करना चाहता हूं’ ट्यून बज रही है।”

–आईएएनएस

पीके/केआर


Show More
Back to top button