शेयर बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 1,281 अंक गिरकर बंद


मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को मुनाफावसूली देखने को मिली और कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1,281.68 अंक या 1.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81,148.22 और निफ्टी 346.35 अंक या 1.39 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 24,578.35 पर था।

बाजार में गिरावट का नेतृत्व आईटी शेयरों ने किया। निफ्टी आईटी 2.42 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ।

इसके अतिरिक्त, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी, एनर्जी, प्राइवेट बैंक और इन्फ्रा इंडेक्स लाल निशान में थे, जबकि पीएसयू बैंक, फार्मा और मीडिया हरे निशान में थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट, रूपक दे ने कहा कि मुनाफावूसली के कारण शेयर बाजार आज लाल निशान में बंद हुआ। छोटी अवधि में निफ्टी 25,350 इंडेक्स तक जा सकता है और 24,400 एक अहम सपोर्ट लेवल है। निवेशकों को गिरावट पर खरीदारी की रणनीति को बरकरार रखना चाहिए।

सेंसेक्स पैक में सन फार्मा, अदाणी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स थे। इन्फोसिस, पावर ग्रिड, इटरनल (जोमैटो), एचसीएल टेक, टीसीएस, भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी टॉप लूजर्स थे।

लार्जकैप के उलट मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी देखी गई। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 104 अंक या 0.19 प्रतिशत की तेजी के साथ 55,520 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 136 अंक या 0.81 प्रतिशत की तेजी के साथ 16,903 पर था।

बोनान्जा में रिसर्च एनालिस्ट, वैभव विदवानी ने कहा कि बड़ी तेजी के बाद मुनाफावसूली के कारण शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। डिफेंस और फार्मा शेयरों का प्रदर्शन मजबूत था।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में बाजार की चाल महंगाई डेटा, कॉरपोरेट आय और वैश्विक संकेतों पर निर्भर करेगी।

सोमवार को भारतीय शेयर बाजारों में बीते 4 साल की सबसे बड़ी तेजी देखी गई थी। इस दौरान सेंसेक्स 2,975.43 अंक या 3.74 प्रतिशत की शानदार तेजी के साथ 82,429.90 स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 916.70 अंक या 3.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,924.70 पर बंद हुआ।

–आईएएनएस

एबीएस/


Show More
Back to top button