रसिका दुग्गल, गुलशन देवैया की फिल्म 'लिटिल थॉमस' को एनवाईआईएफएफ में मिले तीन नॉमिनेशन


मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)। रसिका दुग्गल और गुलशन देवैया की फिल्म ‘लिटिल थॉमस’ 25वें न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल (एनवाईआईएफएफ) में नॉमिनेट हुई है। इसे बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस और बेस्ट डायरेक्टर की तीन अहम कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला है। फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा रहा है और इसे बड़े सम्मान के लिए चुना गया है। इस फिल्म को अनुराग कश्यप ने प्रोड्यूस किया है और कौशल ओजा ने इसे डायरेक्ट किया है।

कौशल ओजा की यह पहली फीचर फिल्म है। उन्हें अपने पहले ही प्रयास में बड़ी सफलता और पहचान मिली है। यह फिल्म एक कॉमेडी-ड्रामा है। इसकी कहानी एक सात साल के बच्चे के इर्द-गिर्द घूमती है, जो यह कोशिश करता है कि उसके मां-बाप फिर से एक हो जाएं और उसका एक छोटा भाई इस दुनिया में आए।

‘लिटिल थॉमस’ में रसिका दुग्गल ‘जेसी मिरांडा’ नाम की लड़की का किरदार निभा रही हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस फिल्म के लिए नॉमिनेशन मिलने की बहुत खुशी है। उन्होंने कहा, ”मैं आभारी हूं कि मेरे काम को पहचाना और सराहा जा रहा है। मैं बेसब्री से उस पल का इंतजार कर रही हूं जब इसे फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगा। साथ ही यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि उस वक्त दर्शकों की प्रतिक्रिया कैसी होगी, क्योंकि फिल्म फेस्टिवल्स के दर्शक बहुत समझदार और परखने वाले होते हैं, इसलिए जब उन्हें कोई काम पसंद आता है तो वह एक बहुत ही खास एहसास होता है।”

वहीं गुलशन देवैया ने खुशी जताते हुए कहा, “मैं बहुत उत्साहित और खुश हूं कि एनवाईआईएफएफ की जूरी ने मुझे ‘लिटिल थॉमस’ के लिए बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेशन दिया है। मुझे इस फिल्म फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार है और हां, उम्मीद है कि मैं बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड जीतूं।”

फिल्म के निर्देशक कौशल ओजा ने अपनी उत्सुकता को जाहिर करते हुए कहा, ”मुझे खुशी है कि ‘लिटिल थॉमस’ को फेस्टिवल में बेस्ट डेब्यू फिल्म के लिए नॉमिनेशन मिला है… सबसे बड़ी बात यह है कि दोनों अभिनेताओं को भी खास कैटेगरी के लिए नॉमिनेशन मिला है!”

निर्माता रंजन सिंह और अनुराग के पास इस साल एनवाईआईएफएफ में जश्न मनाने के दो कारण हैं, पहली ‘लिटिल थॉमस’ और दूसरी ‘कैनेडी’ फिल्म भी फेस्टिवल की आधिकारिक सूची में शामिल है।

लुमिनोसो पिक्चर्स, सिविक स्टूडियोज, फ्लिप फिल्म्स और गुड बैड फिल्म्स के बैनर तले निर्मित ‘लिटिल थॉमस’ का पिछले साल इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (आईएफएफएम) में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था, उसके बाद टोरंटो इंडियन फिल्म फेस्टिवल और चंडीगढ़ सिने-वेस्चर में भी इसका प्रीमियर हुआ।

–आईएएनएस

पीके/एएस


Show More
Back to top button