टेस्ट क्रिकेट से विराट का संन्यास लेना थोड़ा आश्चर्य की बात : आचार्य प्रमोद कृष्णम

गाजियाबाद, 12 मई (आईएएनएस)। कल्कि धाम के पीठाधीश्वर और पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले को आश्चर्यजनक बताया। उन्होंने कहा कि किंग कोहली देश के लिए और खेलते तो अच्छा होता। लेकिन, उन्होंने जो फैसला लिया है, भगवान उन्हें आगे सफल बनाएं।
सोमवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि विराट कोहली भारत के गौरव हैं, उन्होंने भारत को रिप्रेजेंट किया है। उन्होंने भारत को विजय दिलाई, क्रिकेट के मैदान में बड़े-बड़े धुरंधरों के छक्के छुड़ाए हैं। आज वह अपने चरम उत्कर्ष में हैं। ऐसे में टेस्ट क्रिकेट से उनका अलग होना थोड़ा आश्चर्य की बात है।
उन्होंने आगे कहा कि वह देश की और सेवा करते तो अच्छा होता, लेकिन उन्होंने जो यह फैसला किया, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उस निर्णय को सफल बनाएं, उन्हें और यश प्रदान करें, शक्ति दें और भारत माता की कोख से सुनील गावस्कर, कपिल देव, धोनी, विराट कोहली जैसे सपूत पैदा होते रहें।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णदेव साय ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”देश के गौरव, क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। टेस्ट क्रिकेट में उनकी यह यात्रा न केवल भारतीय क्रिकेट के लिए बल्कि वैश्विक खेल जगत के लिए एक स्वर्णिम अध्याय रही है। उन्होंने देश के लिए अनेक महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं और भारत को जीत दिलाई है एवं अपने करोड़ों प्रशंसकों को गौरव की अनुभूति कराई है। टेस्ट क्रिकेट में उनका योगदान सदैव भारतीय क्रिकेट और युवाओं की प्रेरणा के रूप में स्मरणीय रहेगा।”
विराट कोहली ने भारत के लिए 123 टेस्ट मैच खेले। उन्होंने इन मैचों में 46.85 की औसत के साथ 9,230 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक और 31 अर्धशतक लगाए। टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली का उच्चतम स्कोर नाबाद 254 रन रहा।
–आईएएनएस
एसके/एबीएम