सीजीटीएन सर्वे : अमेरिका की तुलना में चीन के साथ व्यापार से अधिक लाभ

बीजिंग, 11 मई (आईएएनएस)। अमेरिका ने दुनिया के खिलाफ टैरिफ युद्ध छेड़ दिया है, जबकि कई देशों के साथ उसकी व्यापार वार्ता में बहुत कम प्रगति हो रही है। अमेरिकी सरकार के मनमाने रवैये ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में अमेरिका के प्रति संदेह और अविश्वास की सामान्य भावना विकसित कर दी है।
सीजीटीएन द्वारा दुनियाभर में 31,004 उत्तरदाताओं के बीच किए गए जनमत सर्वेक्षण के अनुसार, 51.8 प्रतिशत वैश्विक प्रतिभागियों का मानना है कि उन्हें चीन के साथ व्यापार से अधिक लाभ होता है, जबकि 48.1 प्रतिशत यूरोपीय उत्तरदाताओं का मानना है कि नया अमेरिकी प्रशासन अविश्वसनीय है।
सर्वेक्षण में, 62.9 प्रतिशत वैश्विक उत्तरदाताओं ने अन्य देशों के वैध अधिकारों और हितों को गंभीर रूप से कमजोर करने के लिए अमेरिकी घरेलू और विदेशी नीतियों की आलोचना की।
यूरोपीय उत्तरदाताओं में, यह दृष्टिकोण 67.7 प्रतिशत लोगों द्वारा साझा किया गया था। 18-24 आयु वर्ग के 64.3 प्रतिशत उत्तरदाताओं, 25-34 आयु वर्ग के 64 प्रतिशत और 35-44 आयु वर्ग के 65.9 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने भी यही राय रखी।
इसके अलावा, 75.5 प्रतिशत वैश्विक उत्तरदाताओं ने कहा कि आर्थिक दबाव ‘अमेरिका फर्स्ट’ नीति की ‘मानक विशेषता’ बन गया है।
इस बीच, 47.6 प्रतिशत उत्तरदाताओं ने अन्य देशों से अलगाव को बढ़ाने के लिए टैरिफ का उपयोग करने के लिए अमेरिका की आलोचना की, जिससे वैश्विक अर्थव्यवस्था को गंभीर नुकसान पहुंचा।
इसके अलावा, 65.9 प्रतिशत उत्तरदाताओं का मानना है कि अमेरिका दुनिया पर हावी होने का प्रयास कर रहा है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/