सेना ने पराक्रम और शौर्य से देश के लोगों का दिल जीता : अजय राय 


लखनऊ, 8 मई (आईएएनएस)। पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भारत ने बड़ी सैन्य कार्रवाई करते हुए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत मंगलवार देर रात पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और पाकिस्तान के अंदर नौ आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने भी गुरुवार को भारतीय सेना की तारीफ की और सरकार के साथ मजबूती से खड़े होने की बात कही।

अजय राय ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, “सेना ने जो कार्रवाई की, वह मजबूत कार्रवाई है। सेना ने निश्चित रूप से अपने पराक्रम और शौर्य से पूरे देश के लोगों का दिल जीता है। सभी की भावनाएं सेना के साथ हैं। आतंकवाद को पनाह देने वाले पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवादियों के ठिकानों को बर्बाद किया गया, इसके लिए सेना को हम बधाई देते हैं।”

सरकार के साथ मजबूती से खड़े होने की बात दोहराते हुए उन्होंने कहा, “पार्टी ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में यह तय कर लिया था कि हम सरकार के साथ खड़े हैं। सरकार मजबूत निर्णय ले, हम उनके साथ हैं। सरकार आतंकवाद और आतंकवाद को पनाह देने वालों को समाप्त करे, इसमें कांग्रेस पूरा समर्थन है। हम सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं।”

पड़ोसी मुल्क की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और भारत के खिलाफ इसका इस्तेमाल करता आया है। पहलगाम में हमारे देश के नागरिक शहीद हुए। उसके पहले भी तमाम आतंकी घटनाएं घटीं। इनमें हमारे जितने भी लोग शहीद हुए, उस पर भारत सरकार को पूरी कार्रवाई करनी चाहिए और पाकिस्तान में जहां भी आतंकवादी पल रहे हैं, उन्हें नष्ट करना चाहिए।”

सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल नहीं होने पर अजय राय ने कहा, “कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने सही बात उठाई है कि सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री को उपस्थित होना चाहिए था। जो भी ब्रीफिंग और बातें हैं, पीएम मोदी द्वारा लोगों के विश्वास में लेकर की जानी चाहिए। वहीं, आतंकवाद के खिलाफ मजबूत कार्रवाई करने को लेकर कांग्रेस पार्टी ने पहले ही दिन सरकार को समर्थन कर दिया था।”

–आईएएनएस

एससीएच/एकेजे


Show More
Back to top button