पृथ्वीराज चव्हाण ने 'ऑपरेशन सिंदूर' कोड नेम पर उठाए सवाल, कांग्रेस पार्टी ने किया किनारा


नई दिल्ली, 8 मई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सरकार के भावनात्मक लाभ लेने वाले बयान से कांग्रेस ने किनारा कर लिया है। पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि इस पर कोई टिप्पणी नहीं करनी चाहिए।

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि केंद्र सरकार ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से इसका भावनात्मक लाभ ले रही है। युद्ध बंदूकों, विमानों और बमों का इस्तेमाल करके लड़ा जाता है, न कि प्रतीकात्मकता या भावनाओं के माध्यम से। ऑपरेशन सिंदूर पर पृथ्वीराज चव्हाण के सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस ने अपना स्टैंड स्पष्ट किया और उनके इस बयान से दूरी बना ली है।

गुरुवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि अभी किसी को इस पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कोई भी कदम उठाए, कांग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है।

पवन खेड़ा ने आगे कहा, “आज पूरी दुनिया देख रही है, भारत और पाकिस्तान में फर्क है। भारत ने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया, जबकि पाकिस्तान हमारे निर्दोष, निहत्थे नागरिकों पर हमला कर रहा है। ये अंतर विश्व को समझ में आ गया होगा, इन दोनों देशों के बीच का फर्क। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद हमने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया। पाकिस्तान इस पूरे मामले में खुद आतंकियों को शह देता है। और आज फिर जिस तरह पाकिस्तान ने पुंछ में गुरुद्वारे पर हमला किया, नागरिकों पर हमला किया, छोटे बच्चों को मारा, मेरा मानना है कि अब दुनिया को इस पर स्टैंड लेना चाहिए।”

वहीं, सर्वदलीय बैठक पर उन्होंने कहा, “देखते हैं कि सरकार हमसे क्या चर्चा करना चाहती है। हम पूरी उम्मीद करते हैं कि इस बैठक में स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।”

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके के 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। कुल मिलाकर, नौ (9) ठिकानों को निशाना बनाया गया है, जिसमें आतंकवादी स्थल मरकज सुभान अल्लाह बहावलपुर, मरकज तैयबा, मुरीदके, सरजाल/तेहरा कलां, महमूना जोया सुविधा, सियालकोट, मरकज अहले हदीस बरनाला, भिम्बर, मरकज अब्बास, कोटली, मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित हैं।

इसके अलावा मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम, मरकज सैयदना बिलाल शामिल हैं।

–आईएएनएस

एसके/


Show More
Back to top button