चीन ने भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने का आह्वान किया


बीजिंग, 7 मई (आईएएनएस)। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चीन ने भारत की सैन्य गतिविधियों पर गहरा खेद व्यक्त किया है और वर्तमान परिस्थितियों को लेकर चिंता जताई है।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान न केवल एक-दूसरे के अविभाज्य पड़ोसी हैं, बल्कि चीन के भी करीबी पड़ोसी देशों में शामिल हैं। चीन किसी भी प्रकार के आतंकवाद का विरोध करता है और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर वर्तमान तनाव को कम करने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाना चाहता है।

प्रवक्ता के अनुसार, चीन ने भारत और पाकिस्तान से शांति और स्थिरता को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, संयम बनाए रखने और ऐसे कदमों से बचने की अपील की है, जिससे क्षेत्रीय स्थिति और अधिक जटिल हो सकती है।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एबीएम/


Show More
Back to top button