चीनी केंद्रीय बैंक ने रिजर्व आवश्यकता अनुपात, ब्याज दर और व्यक्तिगत आवास भविष्य निधि ऋण ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की

बीजिंग, 7 मई (आईएएनएस)। चीनी राज्य परिषद सूचना कार्यालय ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। चीनी जन बैंक, राज्य वित्तीय पर्यवेक्षण और प्रशासन ब्यूरो और चाइना सिक्योरिटीज रेगुलेटरी कमीशन के प्रमुखों ने “बाजार और अपेक्षाओं को स्थिर करने के लिए वित्तीय नीतियों का पैकेज” का परिचय दिया।
चीनी जन बैंक के गवर्नर फान गोंगशेंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि रिजर्व आवश्यकता अनुपात में 0.5 प्रतिशत की कमी की जाएगी, जिससे बाजार में लगभग 10 खरब युआन की दीर्घकालिक तरलता उपलब्ध होने की उम्मीद है। नीतिगत ब्याज दर में 0.1 प्रतिशत की कटौती से ऋण बाजार बेंचमार्क दर (एलपीआर) में भी लगभग 0.1 प्रतिशत की गिरावट आने की उम्मीद है। इसके अलावा, व्यक्तिगत आवास भविष्य निधि ऋण पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कमी की जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य वित्तीय पर्यवेक्षण और प्रशासन ब्यूरो के निदेशक ली यूंजे ने बताया कि वित्तीय पर्यवेक्षण और प्रशासन ब्यूरो निकट भविष्य में आठ वृद्धिशील नीतियों का शुभारंभ करेगा। उनमें अचल संपत्ति बाजार की स्थिरता को लगातार मजबूत करने में मदद करने के लिए नए अचल संपत्ति विकास मॉडल के साथ संगत वित्त पोषण प्रणालियों की एक श्रृंखला की शुरुआत में तेजी लाना, बीमा निधियों के दीर्घकालिक निवेश के लिए पायलट कार्यक्रम के दायरे का और विस्तार करना तथा बाजार में अधिक वृद्धिशील निधियां लाना आदि शामिल हैं।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एबीएम/