खड़गे के सवाल पर सरकार को जवाब देना चाहिए: गुलाम अहमद मीर


नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता गुलाम अहमद मीर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें खड़गे ने आरोप लगाया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकी हमले की खुफिया रिपोर्ट के आधार पर अपना कश्मीर दौरा रद्द किया था। मीर ने पूछा कि यदि खुफिया जानकारी थी, तो पहलगाम में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात क्यों नहीं किए गए।

मीर ने कहा, “मल्लिकार्जुन खड़गे देश के सबसे वरिष्ठ और अनुभवी नेताओं में से एक हैं। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उनकी जिम्मेदारी है कि वे विपक्ष की आवाज बनें। गृहमंत्री अमित शाह ने सर्वदलीय बैठक में माना कि सुरक्षा में चूक हुई। कई जगहों पर यह भी कहा जा रहा है कि हमले के इनपुट्स मौजूद थे। ऐसे में खड़गे का सवाल पूरी तरह जायज है। सरकार को जवाब देना चाहिए कि सुरक्षा व्यवस्था में सुधार क्यों नहीं किया गया।”

मीर ने 7 अप्रैल को देशभर में होने वाली मॉक ड्रिल पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल तब जरूरी होती है, जब सरकार कोई बड़ा कदम उठाने से पहले जनसमर्थन जांचती है, लेकिन देशवासियों ने बार-बार स्पष्ट किया है कि वे निर्दोष लोगों की हत्या के खिलाफ हैं। मीर ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, “भाजपा आतंकवाद खत्म करने और जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित करने का वादा करके सत्ता में आई थी। फिर भी, एक के बाद एक आतंकी हमले हो रहे हैं।”

उन्होंने सरकार की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। मीर ने कहा, “हमले के 10 दिन बाद भी सरकार ने कोई स्पष्ट बयान जारी नहीं किया। प्रधानमंत्री ने न तो कोई जानकारी साझा की और न ही कोई बयान दिया। जनता को कुछ तो बताया जाना चाहिए।” मीर ने कहा कि कांग्रेस देशवासियों और सरकार के साथ है, लेकिन आतंकवाद को रोकने के लिए ठोस और त्वरित कदम उठाने की जरूरत है।

–आईएएनएस

पीएसएम/डीएससी


Show More
Back to top button