राहुल वैद्य ने विराट कोहली को बताया ‘जोकर’, खूब हुई तू-तू मैं-मैं, सुर्खियों में रहे बॉलीवुड के ये विवाद


मुंबई, 6 मई (आईएएनएस)। गायक राहुल वैद्य ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह क्रिकेटर विराट कोहली और उनके फैंस को जोकर कहते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह मामला गर्माया हुआ है। फसाद की जड़ में अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर मानी जा रही है, जिसे कोहली ने लाइक किया था। हाल ही में ऐसे कुछ विवाद सुर्खियों में रहे जिनमें सोनू निगम, अनुराग कश्यप समेत कई स्टार्स का नाम उछला।

दरअसल, अभिनेत्री अवनीत कौर की तस्वीर को विराट ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से लाइक किया था। हालांकि, जैसे ही सोशल मीडिया पर यह खबर फैली, विराट ने पोस्ट के जरिए सफाई देते हुए अपनी बात रखी और बताया कि यह तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हुआ। इस पर रिएक्ट करते हुए गायक राहुल वैद्य ने कहा, “मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिदम बहुत सारे फोटो लाइक कर दे जो मैंने नहीं किए हैं। तो, जो भी लड़की हो, प्लीज इसे लेकर पीआर न करें क्योंकि यह मेरी गलती नहीं है। यह इंस्टाग्राम की गलती है। इंस्टाग्राम ने ही यह सब किया है, मैंने नहीं।”

एक अन्य पोस्ट में राहुल ने लिखा, “विराट कोहली के फैंस, तुम सब मुझे गाली दे रहे हो, ठीक है लेकिन तुम मेरी पत्नी, मेरी बहन को भी गाली दे रहे हो, जिनका इन सब से कोई लेना-देना नहीं है। मैं सही था, इसलिए तुम सब विराट कोहली के फैंस जोकर हो, 2 कौड़ी के जोकर्स।”

राहुल वैद्य को विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया था।

हाल ही में सोनू निगम की वजह से भी एक नया बखेड़ा खड़ा हुआ। बेंगलुरु में एक म्यूजिकल कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम ने पहलगाम आतंकी हमले पर टिप्पणी की थी, जिसे लेकर गायक के खिलाफ बेंगलुरु पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। जानकारी के अनुसार, 25-26 अप्रैल को बेंगलुरु के वीरगोनगर में सोनू निगम का एक शो आयोजित था, जिसमें प्रदर्शन के दौरान एक युवक ने उनसे कन्नड़ में गाने की मांग की, जिसके बाद बहस शुरू हो गई। सोनू ने कहा था, “कन्नड़, कन्नड़, कन्नड़ इसलिए पहलगाम में हमला हुआ। वहां पर जान ले रहे थे तब भाषा नहीं पूछी गई थी।”

उनकी इस टिप्पणी को लेकर जमकर हो-हल्ला मचा और जबरदस्त विरोध देखने को मिला। इस विवाद के बाद सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “मैंने कर्नाटक की भाषा, संस्कृति, संगीत, कलाकारों और लोगों को न सिर्फ कर्नाटक में बल्कि दुनियाभर में बहुत प्यार और सम्मान दिया है। मेरा उनसे खास लगाव है। मैं अपने कन्नड़ गानों को महत्व देता हूं और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके कई वीडियो भी मौजूद हैं। कॉन्सर्ट के दौरान कुछ लोग शोर मचा रहे थे और मुझे धमकी दे रहे थे। मैं कर्नाटक के समझदार लोगों पर यह फैसला छोड़ता हूं कि गलती किसकी है।”

सोनू ने कहा था, “मैं कोई युवा नहीं हूं जो किसी से अपमान सहूं। मैं 51 साल का हूं, अपने जीवन के दूसरे हिस्से में हूं और मुझे इस बात पर बुरा मानने का हक है कि मेरे बेटे जैसे लड़के ने मुझे हजारों लोगों के सामने भाषा के नाम पर धमकाया, वो भी कन्नड़ में, जो मेरे काम के मामले में मेरी दूसरी भाषा है।”

तो अनुराग कश्यप के ब्राह्मणों पर दिए बयान ने भी खूब फजीहत कराई। सोशल मीडिया यूजर्स के अलावा कई संगठन भी विरोध करते नजर आए। समाज सुधारक, शिक्षक ज्योतिबा फुले और उनकी पत्नी पर बनी फिल्म से जुड़े विवाद में कश्यप ने ब्राह्मणों पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। उनके बयान के बाद दिल्ली, मुंबई समेत कई शहरों में शिकायत दर्ज हुई थीं। हालांकि, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अनुराग कश्यप ने न केवल माफी मांगी माफी और बताया कि वह अपनी मर्यादा भूल गए थे। आगे से इसका ख्याल रखेंगे। सूरत कोर्ट ने अनुराग कश्यप को नोटिस जारी कर 7 मई को पेश होने का आदेश भी दिया।

इन सबके बीच उर्वशी रौतेला का मंदिर विवाद भी छाया रहा। उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के पास उनका मंदिर है, जहां उनकी पूजा भी होती है। उर्वशी के दावे पर खूब विवाद हुआ। मामला ने इतना तूल पकड़ा कि उनकी टीम को ऑफिशियल नोट जारी कर इस पर सफाई देनी पड़ी। उर्वशी के इस बयान पर मंदिर के पुरोहित के साथ ही अभिनेत्री रश्मि देसाई ने भी नाराजगी जताई और इसे हिंदू धर्म का मजाक बताया था।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button