पाकिस्तान को लाल आंख दिखाने की बात करने वालों को 'लव लेटर' लिखना बंद करना चाहिए : दीपक बैज


रायपुर, 5 मई (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले को लेकर केंद्र सरकार की निष्क्रियता पर सोमवार को तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमले को 14 दिन बीत चुके हैं, लेकिन शहीदों के परिवारों को अब तक न्याय नहीं मिला है। बैज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार की गंभीरता पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार केवल सोशल मीडिया अकाउंट्स बंद करने जैसी सतही कार्रवाइयों का दावा कर रही है, जबकि आतंकियों के खिलाफ ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

बैज ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चार आतंकवादी खुलेआम हथियारों के साथ पहलगाम पहुंचे और खुफिया विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। केंद्र सरकार यूट्यूब, फेसबुक और ‘एक्स’ अकाउंट बंद करने को बड़ी कार्रवाई बता रही है। प्रधानमंत्री कितने गंभीर हैं, यह इस बात से जाहिर है कि हमले के दो दिन बाद वह बिहार में रैली कर पाकिस्तान को चेतावनी दे रहे थे।” उन्होंने कहा कि पूरा विपक्ष और देश सरकार के साथ है, लेकिन केंद्र अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है।

कांग्रेस नेता ने सरकार से सवाल किया, “आप लाल आंख दिखाने की बात करते थे, लेकिन अब लव लेटर लिख रहे हैं। बड़ी कार्रवाई कब होगी?” उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए विपक्ष पर दोषारोपण कर रही है।

बैज ने कहा, “सीमा सुरक्षा बल, तीनों सेनाएं और सीमाओं की जिम्मेदारी सरकार के पास है। फिर आप कर क्या रहे हैं? अपनी असफलताएं छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप लगाना गंभीरता की कमी को दर्शाता है।”

बैज ने पहलगाम हमले के पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने की मांग दोहराई और कहा कि सरकार इस मुद्दे से बचने की कोशिश कर रही है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री और सरकार में गंभीरता का अभाव साफ दिख रहा है।” उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है और फैसला आने पर स्थिति स्पष्ट होगी।

–आईएएनएस

पीएसएम/एकेजे


Show More
Back to top button