राफेल पर बयान देकर अजय राय ने सैनिकों की बहादुरी और पराक्रम का किया अपमान : केसी त्यागी


नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के राफेल वाले बयान पर सोमवार को जोरदार निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता ने राफेल पर बयान देकर सैनिकों की बहादुरी और पराक्रम का अपमान किया है।

अजय राय ने रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राफेल के मॉडल वाला एक खिलौना मीडिया के सामने पेश किया, जिसमें नींबू-मिर्च बंधी थी। उन्होंने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा, “राफेल पर नींबू-मिर्च मैंने नहीं बांधी है। सभी को ध्यान होगा कि जब राफेल भारत आया था, उस समय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उस पर नींबू-मिर्च बांधी थी। मैं बस याद दिला रहा हूं कि राफेल से नींबू-मिर्च कब हटेगी और राफेल अपना काम कब करेगा, देश की जनता यह जानना चाहती है।”

केसी त्यागी ने कहा कि जिस तरह से अजय राय ने राफेल को लेकर बयान देकर सेना का मनोबल कमजोर किया है, उसके लिए कांग्रेस पार्टी को इस पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए।

उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के उस बयान का समर्थन किया है कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला देश है। पाकिस्तान को भी पता है कि यह मजबूत भारत है। देश के लोग जैसा चाहेंगे, वैसा जवाब दुश्मनों का दिया जाएगा। आतंकवाद पर पीएम मोदी के बयान को पूरे देश ने सराहा है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को देश के दुश्मनों को चेतावनी देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा था कि देश की तरफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा।” राजनाथ सिंह ने कहा कि रक्षा मंत्री के रूप में उनका यह दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश की सीमाओं की रक्षा करें। साथ ही, देश की तरफ आंख उठाकर देखने वालों को जवाब दिया जाए।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे


Show More
Back to top button