सोहा अली खान का जिम मंत्र, 'डंबल के साथ एटीट्यूड भी हैवी रखना है!'


मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली एक्ट्रेस सोहा अली खान ने एक से बढ़कर एक फिल्में की हैं, लेकिन इनमें से उनकी कुछ फिल्में चलीं और कुछ फ्लॉप भी रहीं।

उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई है। उनके फैंस एक्ट्रेस से जुड़े सभी अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस कड़ी में सोहा ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जिम में नजर आ रही हैं। यह वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।

सोहा अली खान ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वह जिम में पसीना बहाती नजर आ रही हैं। वह मुश्किल से मुश्किल एक्सरसाइज करती दिख रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘डंबल के साथ एटीट्यूड भी हैवी’।

एक्ट्रेस की बात करें तो सोहा ने साल 2004 में फिल्म ‘दिल मांगे मोर’ के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके साथ लीड रोल में शाहिद कपूर, आयशा टाकिया और ट्यूलिप जोशी नजर आईं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन दर्शकों ने उनके काम की सराहना की। साल 2005 में वह फिल्म ‘प्यार में ट्विस्ट’ में नजर आईं। उसी साल वह संजय दत्त, आयशा टाकिया, ईशा देओल की फिल्म ‘शादी नंबर 1’ का भी हिस्सा रहीं।

साल 2006 में सोहा खान ने फिल्म ‘रंग दे बसंती’ भी की। इस फिल्म में आमिर खान, आर माधवन, शरमन जोशी, कुणाल कपूर लीड रोल में थे। वह अभय देओल की फिल्म ‘आहिस्ता आहिस्ता’ में भी दिखाई दीं। इसके अलावा, ‘खोया खोया चांद’, ‘मुंबई मेरी जान’, ‘दिल कबड्डी’, ‘ढूंढते रह जाओगे’, ‘फिल्म 99’, ‘तुम मिले’, ’31 अक्टूबर’, ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर’, ‘तेरा क्या होगा जॉनी’, ‘कैश’ समेत कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

हाल ही में उन्हें नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी 2’ में देखा गया था।

–आईएएनएस

पीके/एबीएम


Show More
Back to top button