मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी
अमरोहा, 5 मई (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी दी गई। धमकी मेल के जरिए मिली है।
इस मामले में मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा पुलिस को एफआईआर के लिए तहरीर दी है। अमरोहा एसपी के आदेश पर अमरोहा साइबर सेल में घटना की एफआईआर दर्ज कर ली है। क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई हसीब ने अमरोहा के पुलिस अधीक्षक को बताया कि मोहम्मद शमी के मेल पर रविवार को राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से एक मेल आया। इस मेल में उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल में लिखा गया है- तुझे हम जान से मार देंगे। सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी।
मोहम्मद शमी के भाई हसीब का कहना है कि इस मेल की बाबत पुलिस में शिकायत की गई है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को भी ईमेल के जरिए मारने की धमकी मिली थी।
मोहम्मद शमी मौजूदा समय में भारत के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। वह भारत के लिए अभी तक 64 टेस्ट, 108 वनडे और 25 टी20 मैच खेल चुके हैं। टेस्ट में उन्होंने 229 विकेट, वनडे में 206 विकेट और टी20 में 27 विकेट चटकाए हैं। वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की विजेता टीम के भी हिस्सा थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में भारत को जिताने में अहम भूमिका निभाई थी।
शमी मौजूदा आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेल रहा हैं लेकिन इस सत्र में उनका प्रदर्शन उम्मीदों के अनुरूप नहीं रहा है।
शुक्रवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए महत्वपूर्ण मैच में शमी ने तीन ओवर के स्पेल में 48 रन खर्च किये थे। शमी की गेंदबाजी को लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा का मानना है कि शमी लय में नहीं है और देखना होगा कि 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में उनकी फॉर्म किस तरह की होगी।
इस सीजन में शमी से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने नौ मैचों में 56.17 की औसत और 11.23 की इकॉनमी रेट से सिर्फ छह विकेट लिए हैं।
आकाश चोपड़ा ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा कि शमी का खराब प्रदर्शन अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ भी जारी रहा। जहां उन्होंने तीन ओवर में 48 रन लुटाए। यह टूर्नामेंट ऐसा है कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कौन हैं। अगर आप अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं, तो आपको बिल्कुल भी सम्मान नहीं दिया जाएगा और अभी मैं शमी के साथ वही देख रहा हूं।
चोपड़ा ने कहा कि शमी इस स्तर के गेंदबाज हैं जिनकी गेंदों पर आसानी से छक्का नहीं लगाया जा सकता है। आप उनकी गेंदों पर अच्छी बल्लेबाजी करते हुए ड्राइव लगाकर चौका लगा सकते हैं, कट कर सकते हैं। वो अक्सर आपको ऐसे मौके नहीं देते हैं जहां आप उनकी गेंदों पर छक्का लगा दें।
आईपीएल 2025 के बाद भारतीय टीम टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी। इस सीरीज से नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र की शुरुआत भी होगी। भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है, और आईपीएल 2025 में शमी का खराब प्रदर्शन इस बात को लेकर चिंता पैदा करता है कि आगामी सीरीज में उनका प्रदर्शन कैसा रहेगा।
चोपड़ा ने शमी की फिटनेस पर भी सवाल उठाया और कहा कि सभी ने उनकी गेंदबाजी को बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी में मिस किया था। वहां बुमराह अकेले थे लेकिन अब इंग्लैंड के दौरे पर शमी होंगे। तब यह देखना होगा कि शमी कैसी गेंदबाजी करेंगे।
–आईएएनएस
आरआर/