वैश्विक बाजारों को लंबी अवधि में आउटपरफॉर्म करेगा भारतीय शेयर बाजार : मॉर्गन स्टेनली

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म मॉर्गन स्टेनली ने भारतीय इक्विटी के लिए लंबी अवधि के सकारात्मक आउटलुक को बरकरार रखा और कहा कि भारत ग्लोबल मंदी के माहौल में आउटपरफॉर्म कर सकता है।
ब्रोकरेज फर्म ने अपने नोट में कहा कि भारत की लंबी-अवधि की ग्रोथ स्टोरी में निवेश करने का अवसर अब मौजूद है, हालांकि निवेश के साथ घैर्य की आवश्यकता होगी।
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म का मानना है कि छोटी अवधि में उठापटक अधिक रहेगी, लेकिन लंबी अवधि में अच्छा रिटर्न मिलेगा।
मॉर्गन स्टेनली ने निवेशकों को सलाह दी कि भारत के घरेलू विकास पर फोकस करें और मार्केट स्ट्रेस के समय अपने पोर्टफोलियो में घरेलू अर्थव्यवस्था पर केंद्रित शेयरों को शामिल करें।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि पूरी दुनिया में आर्थिक माहौल चुनौतीपूर्ण बना हुआ है और वैश्विक वृद्धि दर नीचे जा रही है। साथ ही दुनिया में तनाव बढ़ रहा है और केंद्रीय बैंक नीतिगत दरों में बदलाव कर रहे हैं।
मॉर्गन स्टेनली का कहना है कि यह स्थितियां भारत के लिए निवेशकों में आकर्षण पैदा करती हैं। यहां वैश्विक स्थिति से अलग मजबूत घरेलू अर्थव्यवस्था का समर्थन मिल रहा है।
ब्रोकरेज फर्म ने अपनी रिपोर्ट में डिफेंसिव और वैश्विक एक्सपोजर सेक्टर्स से अलग घरेलू साइकिल वाले शेयरों पर अधिक रुचि दिखाई है।
फर्म ने फाइनेंशियल, कंज्यूमर और इंडस्ट्रियल स्टॉक पर ओवरवेट का नजरिया रखा है। इसकी वजह क्रेडिट ग्रोथ, निजी निवेश में बढ़त और कंज्यूमर उत्पादों की मांग बढ़ना है।
पिछले महीने अपनी एक अन्य रिपोर्ट में मॉर्गन स्टेनली ने कहा कि भारत उनके पसंदीदा इक्विटी बाजारों में से एक है, जहां मैक्रो स्थितियां मजबूत हैं या प्रोत्साहन द्वारा पर्याप्त रूप से बफर की गई हैं।
ब्रोकरेज का कहना है कि कैपिटल रेश्यो के साथ वित्तीय आय का आउटलुक मजबूत बना हुआ है और उसकी कवरेज वाली सभी कंपनियों का एसेट क्वालिटी आउटलुक मजबूत है।
–आईएएनएस
एबीएस/