हम साथ हैं, पाकिस्तान को सबक सिखाए केंद्र सरकार: उदित राज

नई दिल्ली, 5 मई (आईएएनएस)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता उदित राज ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद पूरा देश चाहता है कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।
सोमवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को 13 दिन हो चुके हैं। कांग्रेस पार्टी भारत सरकार के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ी है। लेकिन, केंद्र सरकार ने इस हमले के बाद आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के संबंध में कुछ नहीं किया। हम तो चाहते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे। आतंकवाद के खिलाफ सरकार को कार्रवाई करने से कौन रोक रहा है?
देश की तरफ आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि पूरे देश को कार्रवाई का इंतजार है। लेकिन, भारत सरकार पाकिस्तान पर कब कार्रवाई करेगी? सिंधु जल संधि निलंबित होने के बाद पाकिस्तान के मंत्री भारत को धमका रहे हैं कि वह हमला करेंगे। साथ ही लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहे हैं। जब से पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है, पाकिस्तान का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसीलिए कांग्रेस पार्टी चाहती है कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाए।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मुंबई में जब आतंकी हमला हुआ, तब विपक्ष ने वर्तमान सरकार से सवाल किया कि कैसे आतंकी हमले हुए। वर्तमान में पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार से सवाल नहीं पूछ रही है। जबकि, सभी को पता है कि सुरक्षा की विफलता के कारण यह आतंकी हमला हुआ। हम चाहते हैं कि भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ पाकिस्तान पर कार्रवाई करे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा था कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जैसा आप चाहते हैं, वैसा होकर रहेगा। रक्षा मंत्री के मुताबिक, देश के लोग जो चाहते हैं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुश्मनों को उसी भाषा में जवाब देंगे।
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ कानून पर सुनवाई को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि कोर्ट ने पिछली सुनवाई में जो टिप्पणी की थी, वह अहम रही। वक्फ संशोधन कानून मुसलमानों के धार्मिक रीति-रिवाज पर हमला है। मुझे लगता है सुप्रीम कोर्ट इसे देखेगा।
–आईएएनएस
डीकेएम/केआर