सहजता के साथ हर किरदार में फिट बैठ जाते थे इरफान, 'पीकू' में दिखा असली रूप: शूजित सरकार


मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। ‘पीकू’, ‘गुलाबो सिताबो’, ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता-निर्देशक शूजित सरकार का मानना है कि ‘पीकू’ में दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने कमाल का अभिनय किया था। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ‘पीकू’ में इरफान का रोमांटिक अंदाज सामने आया, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। शूजित ने बताया कि इरफान सहजता के साथ हर किरदार में फिट बैठ जाते थे।

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने कहा कि उन्होंने इरफान खान को पहले कभी उस तरह नहीं देखा जैसा कि वह ‘पीकू’ में निखर कर आए। उन्होंने कहा कि फिल्म में दिवंगत अभिनेता के अभिनय ने स्टार के उस पक्ष को दिखाया, जिसे वह पहले कभी नहीं देख पाए थे। जब शूजित से पूछा गया कि इरफान ने अपनी भूमिका में कॉमेडी और इमोशंस को कैसे बैलेंस किया, तो शूजित ने बताया, “इरफान खान सहज अभिनेता थे। वह ताजगी और एनर्जी के साथ सेट पर आते थे। ‘पीकू’ में वह गजब के आकर्षक लगे। मैंने जितनी भी फिल्में देखी हैं, उनमें से किसी में भी वह ऐसे नहीं दिखे थे।”

शूजित ने आगे कहा, “पीकू में उनकी हर चीज शानदार है। वह ऐसा मौका ही नहीं देते कि आप ‘राणा’ से प्यार न करें। इस फिल्म में असली इरफान सामने आया। रोमांटिक इरफान।”

‘पीकू’ 9 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है।

कॉमेडी ड्रामा में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ मौसमी चटर्जी, जीशु सेनगुप्ता और रघुबीर यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं।

8 मई को ‘पीकू’ रिलीज के 10 साल पूरे करने जा रही है। शूजित ने 2005 में रोमांटिक वॉर ड्रामा ‘यहां’ से निर्देशन की शुरुआत की थी। उन्होंने 2012 में फिल्म ‘विक्की डोनर’ से सुर्खियां बटोरीं। इसके एक साल बाद उन्होंने ‘मद्रास कैफे’ बनाई। उनकी होम प्रोडक्शन, लीगल थ्रिलर ‘पिंक’ ने ‘अक्टूबर’ और अमेजन प्राइम वीडियो की कॉमेडी ‘गुलाबो सिताबो’ का निर्देशन और निर्माण किया। सरकार ने 2021 में ‘सरदार उधम’ बनाई थी, जिसे लेकर उनकी खूब तारीफ हुई।

–आईएएनएस

एमटी/केआर


Show More
Back to top button