बिपाशा बसु की 'गोवा डायरी', पति और बेटी संग की ढेर सारी मस्ती

मुंबई, 5 मई (आईएएनएस)। एक्ट्रेस बिपाशा बसु इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी देवी के साथ गोवा में समय बिता रही हैं। 30 अप्रैल को शादी की सालगिरह सेलिब्रेट करने के लिए यह कपल गोवा टूर पर है। एक्ट्रेस लगातार यहां पर क्लिक की गई फोटोज को सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं। बिपाशा ने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीरों में बिपाशा अपने पति और बेटी संग मस्ती करती नजर आ रही हैं। पहली फोटो में तीनों स्विमिंग पूल में नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि बिपाशा कैमरे के लिए पोज दे रही हैं, लेकिन इस बीच उनकी बेटी देवी आ जाती है। अन्य फोटो में गोवा की खूबसूरती और खाने की टेस्टी डिशेज को देखा जा सकता है।
पोस्ट की आखिरी फोटो में बिपाशा का बेहद सुंदर फोटो है, जिसमें वह मुस्कुराती नजर आ रही हैं। मुस्कुराहट से पड़े उनके चेहरे पर डिंपल उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
हाल ही में बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर ने अपनी शादी की नौवीं सालगिरह मनाई। इस मौके पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर पति के साथ कुछ रोमांटिक पलों को शेयर किया था।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत उनकी शादी की रस्मों से हुई, जिसमें दोनों ही दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में नजर आए। सुर्ख लाल जोड़े में बिपाशा दुल्हन के रूप में बेहद खूबसूरत दिखीं। इसके बाद उनके रिसेप्शन की क्लिप आती है, जिसमें करण गाते दिख रहे हैं और बिपाशा झूम रही हैं। इसके बाद वीडियो में प्यार-मोहब्बत और ढेर सारे अनमोल पलों को शामिल किया गया है। वीडियो के आखिर में उनकी बेटी देवी भी नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘हैप्पी मंकीएनवर्सरी, आप मेरे लिए सब कुछ हैं… मंकीलव फॉरएवर।’
–आईएएनएस
पीके/केआर